Dhanteras 2019: हल्दी की छोटी-सी गांठ आपको दे सकती है तरक्की

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2019 - 04:51 PM (IST)

दिवाली से ठीक 2 दिन पहले धनतेरस का पर्व मनाया जाता है, जिसमें भगवान धनवंतरी और कुबेर की पूजा की जाती है। दिवाली फेस्टिव की सही शुरूआत इसी दिन से ही हो जाती है। माना जाता है कि इसी दिन समुद्र मंथन के दौरान भगवान धनवंतरि अपने साथ अमृत का कलश और आयुर्वेद लेकर प्रकट हुए थे। इस दिन धन के देवता भगवान कुबेर की भी पूजा की जाती है और सोना खरीदना इस दिन शुभ भी माना जाता है और सेहत के लिए अच्छा भी।

 

पैसों की किल्लत दूर करना चाहते हैं तो धनतेरस पर जरूर करें ये काम

1. धनतेरस की शाम को एक दीया जलाकर उसके पास एक कौड़ी रख दें और फिर उसे लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी या पैसों वाली जगह पर रखें।

2. शाम को पूजा के समय 108 बार "ऊँ यक्षाय कुबेराय वैश्रववाय, धन-धान्यधिपतये धन-धान्य समृद्धि मम देहि दापय स्वाहा" कुबेर मंत्र का जाप करें।

3. धनतेरस पर चांदी के सिक्के और हल्दी की गांठ की पूजा करने से जीवन में तरक्की मिलती है।

4. धनतेरस के दिन किसी किन्नर के हाथों से पैसे लेकर अपने पर्स में रख लें।

5. धनतेरस और दिवाली पर श्रीयंत्र की पूजा करने से जीवन में कभी भी पैसों की तंगी नहीं रहती।

ये गलतियां ना करें

. घर में कूड़ा और रद्दी सामान न रखें।
. मुख्य दरवाजे पर जूता-चप्पल आदि न रखें।
. धनतेरस और दिवाली के दिन आपको लड़ाई-झगड़ा करने से बचें।
. दिन के समय सोना नहीं चाहिए क्योंकि आलस्य नकारात्मकता लाती है।
. धनतेरस-दिवाली के दिन उधार ना दें।
. भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मिट्टी या चांदी की मूर्तियों की ही पूजा करें। कांच या प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों ना लाएं।

Content Writer

Anjali Rajput