क्यों नहीं हो रहे कोरोना टेस्ट? एक्ट्रेस की गुहार ने खड़े किए कई सवाल

punjabkesari.in Sunday, Jun 14, 2020 - 01:11 PM (IST)

देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा हैं जिसकी चपेट में कई बॉलीवुड व टीवी सितारें भी आ चुके हैं। हाल ही में 'दिया और बाती हम' की फेम दीपिका सिंह गोयल की मां का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया लेकिन 4-5 दिनों से उन्हें कोई मदद नहीं मिली, यहां तक कि अस्पताल वालो ने उनको रिपोर्ट तक नहीं दी। फिर थक-हारकर दीपिका अब दिल्ली सरकार से मदद की गुहार लगा रही हैं? 

वहीं टीवी सीरियल 'कसौटी ज़िन्दगी की' फेम एक्ट्रेस चारवी सराफ में कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं जिसके लिए वो कई लैब में अपना कोरोना टेस्ट करवाने गई लेकिन कोई भी उनका टेस्ट करने को तैयार नहीं? इसलिए उन्होंने सरकार व सिस्टम तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर एक ओपन लेटर भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपने साथ हो रहे हॉस्पिटल्स व लैब द्वारा किए जा रहे रवैया को बयां किया। 

भई, अब सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों प्राइवेट हॉस्पिटल कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट नहीं कर रहे हैं, उनका टेस्ट तक भी नहीं ले रहे ? कोई वेंटिलेटर तो कोई कोरोना टेस्ट किट ना होने का दावा कर रहा। क्या इस तरह पॉजिटिव लोगों के साथ घर में रह रहे लोग सुरक्षित रह पाएंगे? क्या इस तरह देश की स्थिति बेहतर रह पाएंगी या कोरोनावायरस का कहर थम सकेगा?

यह सवाल सिर्फ डॉक्टर्स पर नहीं बल्कि सरकार पर भी उठते है? जब भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर्स ही अपना हाथ पीछे हटा लेंगे तो मरीज कहां जाएंगे, क्या करेंगे? बात जरा सोचने वाली हैं, आप इस बारे में क्या राय रखते हैं, हमें कमेंट करके जरूर बताए, क्यों सवाल काफी गंभीर है? जिसपर देश के हालात टिके है!

Content Writer

Sunita Rajput