Covid-19: कोरोना फाइटर्स नर्सों को पीएम ने किया फोन, बढ़ाया हौसला

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 04:42 PM (IST)

कोरोनावायरस को लेकर हर देश का लीडर चितिंत है कि अपनी प्रजा को, अपने देशवासियों को कोरोना के कहर से कैसे बचाया जाए। ऐसे में हमारे देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के मरीजों का इलाज कर रहे महाराष्ट्र के सरकारी नायडू अस्पताल की एक नर्स को फोन किया और इस महामारी से लड़ने में अस्पताल के सभी कर्मचारियों की तारीफ की।

PM Modi asks for tech-driven solutions from people to fight COVID ...

खबरों के मुताबिक नर्स छाया जगताप को शुक्रवार की शाम को प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया जिसकी एक रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। प्रधानमंत्री नर्स से मराठी भाषा में बातचीत करते है । मोदी ने पूछा कि वह पूरी लगन से कोविड-19 के मरीजों का इलाज करते हुए परिवार के डर को कैसे दूर कर रही हैं इस पर जगताप ने कहा, 'हां, मैं अपने परिवार को लेकर चिंतित हूं लेकिन काम तो करना पड़ेगा. हमें इन हालात में मरीजों का इलाज करना होगा, मैं संभाल रही हूं.'

 प्रधानमंत्री ने फिर उससे पूछा कि क्या अस्पताल में जो मरीज भर्ती हुए है वह डरे हुए है ? इस पर नर्स ने कहा, 'हम उनसे बात करते हैं. हमने उनसे कहा है कि डरने की जरूरत नहीं है। हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि उन्हें कुछ नहीं होगा तथा उनकी रिपोर्ट में वे संक्रमित नहीं पाए जाएंगे.' 

India has empowered, strengthened democracy in last 70 years: PM ...इसके साथ ही नर्स ने प्रधानमंत्री को एक अच्छी खबर भी दी जगताप ने कहा कोविड-19 के सात मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जब मोदी ने कहा कि आप  लगातार काम कर रहे लाखों चिकित्साकर्मियों को कोई संदेश देना चाहती हैं, इस पर जगताप ने कहा, 'डरने की कोई जरूरत नहीं है, हमें इस बीमारी से बाहर निकलना होगा और हमें अपने देश को जिताना होगा। यह अस्पताल और कर्मचारियों का उद्देश्य होना चाहिए.'' मोदी ने जगतप की लगन और सेवा के लिए उन्हें बधाई दी.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Recommended News

Related News

static