CoronaVirus : अब बिना हाथ धोए इस गांव में प्रवेश नही कर सकते आप

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 05:34 PM (IST)

कोरोनावायरस से लड़ने के लिए लोग हर वो प्रायस कर रहे है जिससे लोग बच पाए, लोग अपनी तरफ से एहतियात बरत रहे है और सरकार अपनी तरफ से इतना ही नही लद्दाख के कारगिल जिले के एक गांव में लोग कोरोना से इतना घबरा गए है कि उन्होंने अपने गांव में  बिना हाथ धोये  प्रवेश पर ही रोक लगा दी है। युवाओं ने गांवों के प्रवेश द्वार पर ही पानी, साबुन रख कर ये साफ कर दिया है कि गांव में आना है तो हाथ धोकर ही आए नही तो वापिस लौट जाएं। 


अपने स्तर पर ही उठाए बचाव के उपाय
इस वक्त हर तरफ प्रयास किया जा रहा है कि लोग घरों में रहे और घरों में रह कर भी अपनी साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें ऐसे में युवाओं की यह मुहिम ग्रामीणों को सचेत कर ही रही है और यह अन्य लोगों के लिए भी एक मिसाल बन रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई देशवासियों ने कारगिल के इस गांव के युवाओं की इस मुहिम की सराहना की है।

आप भी अपने आस-पास को साफ रखने के लिए इस तरह के कदम उठा सकते हैं जरूरी नही हमें अपना घर साफ रखने है हम अपनी गली, मूहल्ला और शहर से भी शुरूआत कर सकते हैं जैसे इन युवाओं ने की। 
 

Content Writer

Vandana