ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन की बिगड़ी हालत, ICU में किया गया शिफ्ट

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 06:35 PM (IST)

कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं कोरोना से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सेहत भी बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। यह जानकारी जॉनसन के कार्यालय द्वारा दी गई है।

इससे पहले, ब्रिटेन सरकार ने कहा था कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोविड-19 से जुड़ी कुछ रूटीन चेकअप के लिए रातभर अस्पताल में रहने के बाद अब ठीक महसूस कर रहे थे। मगर, अचानक तबीयत खराब होने के कारण उन्हें आईसीयू में एडमिट कर दिया गया है। यह एहतियाती कदम था क्योंकि प्रधानमंत्री में संक्रमण की पुष्टि होने के 10 दिन बाद भी उनमें लक्षण नजर आ रहे थे।

बता दें कि उन्‍हें रविवार शाम को सेंट थॉमस अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। बीबीसी के मुताबिक, जॉनसन को सांस में लेने की तकलीफ के चलते ये कदम उठाया गया है। आईसीयू में शिफ्ट करने से पहले सोमवार दोपहर को उन्‍हें ऑक्‍सीजन लगाई गई थी। हालांकि एक सुखद खबर ये है कि उन्‍हें वेंटिलेटर नहीं लगाया गया है।

उनके प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री को बुखार था जो कोरोना वायरस से जुड़ा एक लक्षण है और इसलिए उन्हें कुछ और दिन और सेल्फ आइसोलेशन में रखा जाएगा। खबरों के मुताबिक, उनके बाद ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कार्यभार संभाल लिया है। वह कोरोना वायरस संकट पर हो रही रोजाना की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

गौरतलब है कि जॉनसन 27 मार्च को कोरोनो वायरस के लक्षणों से संक्रमित पाए गए थे। जॉनसन ने खुद ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी थी। इसमें उन्‍होंने कहा था कि उनका कोरोना टेस्‍ट पॉजीटिव आया है और वो खुद को दूसरों से अलग कर रहे हैं।

Content Writer

Anjali Rajput