कॉमेडी किंग अमानुल्लाह का निधन, पूरे फिल्म जगत में छाई शोक की लहर
punjabkesari.in Sunday, Mar 08, 2020 - 11:07 AM (IST)

पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन अमानुल्लाह खान इस दुनिया को अलविदा कह गए है। 70 साल के कॉमेडियन अमानुल्लाह ने फेफड़े और किडनी की बीमारी के चलते शुक्रवार को आखिरी सांस ली। उनके निधन के बारे में जानकर पाकिस्तान सहित भारतीय कलाकारों के बीच शोक का माहौल है।
अपने 45 साल के करियर में 2 हजार प्ले, टीवी शोज और कई फिल्में करने वाले कॉमेडियन अमानुल्लाह के जाने से भी हर कोई दुखी है। बता दें कि अमानुल्लाह काफी समय से अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनकी बीमारी का इलाज चल रहा था लेकिन अफसोस वो ठीक ना हो सके और इस दुनिय को छोड़ कर चले गए। उनकी 3 पत्नियां और 14 बच्चे हैं।
उनके निधन पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, 'अमानुल्लाह पाकिस्तान की कॉमेडी और ड्रामा इंडस्ट्री की बड़ी सम्पत्ति थे'। वहीं कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी अमानुल्लाह खान को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा, 'वे एक महान कलाकार ही नहीं बल्कि बड़े दिलवाले एक शानदार इंसान थे, जिन्होंने बहुत सारे कलाकारों को अपने सपने पूरे करने का मौका दिया। खान साहेब आपकी जगह की भरपाई कोई नहीं कर सकता। हम आपको याद करेंगे।'
अमानुल्लाह गुजरांवाला से लाहौर काम के लिए आए थे। पाकिस्तान कॉमेडी किंग के रूप में अपनी पहचान बना चुके अमानुल्लाह कभी पब्लिक बसों में मिठाई व टॉफी बेचा करते थे। पहली बार वह लाहौर के फेमस सूफी शरीन दाता दरबार के पास रोड शो करते हुए स्पॉट किया गया था। उन्होंने लाहौर के लोकल थियेटर्स में भी काम किया है। यही नहीं लोग उनकी एक्टिंग और कॉमेडी के भी कायल हैं।
खैर, किसी को हंसाना दुनिया की सबसे बड़ी कला होती हैं और अमानुल्लाह उन्हीं कलाकारों में से एक थे , जो हर किसी को हंसा देते थे। वो चेहरों पर मुस्कान लाकर अच्छे काम करते रहे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।