चंकी पांडे को इस एक्ट्रेस ने करवाया था Womenpower का अहसास, सेट पर की थी सरेआम पिटाई

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 10:38 AM (IST)

80 के दशक की एक्ट्रेस फराह नाज अपने शार्ट टेम्पर्ड, अग्रेसिव नेचर के लिए जानी जाती थी। कहा जाता है कि ये कब किसे पीट दे इसके बारे में कहना मुश्किल था। 80 के दशक की सबसे विवादित एक्ट्रेस में से एक थी फराह नाज। 1968 को हैदराबाद के मुस्लिम परिवार में जन्मी फराह कई सुपरस्टार्स के साथ नजर आ चुकी है। तब्बू फराह की छोटी बहन हैं।

 

80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस फराह नाज

साल 1985 में फराह को यश चोपड़ा ने फिल्म 'फासले' से बॉलीवुड में ब्रेक दिया था। उन्होंने अपने करियर में 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी फराह साल 2005 के बाद गुमनाम हो गई। करियर के पीक पर शादी करके वो अचानक गायब हो गईं। वे पिछले 13 सालों से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं। 

PunjabKesari

पर्सनल लाइफ को लेकर बटौरी खूब चर्चा

फराह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूूब चर्चा में रहीं। साल 1996 में फराह ने दारा सिंह के बेटे विंदु दारा सिंह से शादी की थी। दोनों की मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी। शादी के एक साल बाद फराह ने बेटे फतेह रंधावा को जन्म दिया। फराह और विंदु का रिश्ता ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया। 2003 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद फराह ने सुमित सहगल से दूसरी शादी कर ली थी।

कई बार कर चुकी हैं सुसाइड की कोशिश

खबरों के मुताबिक, वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर परेशान रहती थी, जिसके कारण उन्होंने कई बार हाथ की नस काटकर सुसाइड करने की भी कोशिश की है। फराह के मुताबिक जब वो सामने वाले(विंदू) पर गुस्सा नहीं उतार सकती तो वो इसे खुद पर ही उतारती है।

PunjabKesari

सेट पर चंकी पांडे की थी पिटाई

फराह के बारे में कहा जाता है कि फिल्म 'कसम वर्दी की' के सेट पर उन्होंने एक्टर चंकी पांडे की पिटाई कर दी थी। इस घटना के बाद पूरे बी-टाउन में उनकी खूब चर्चा हुई थी। इस बारे में बात करते हुए फराह ने बताया था कि चंकी हमेशा उन्हें 'आई एम द मैन’ कहकर भद्दे इशारे करते थे इसलिए उन्होंने एक दिन चंकी को वुमन पावर का एहसास करवाया था।'

सेट पर चंकी पांडे की थी पिटाई 

वह अपने शार्ट टेम्पर्ड और अग्रेसिव नेचर के लिए भी फेमस थी। इतना ही नहीं, फराह ने पार्टी में मौजूद एक प्रोडूसर को करारा थप्पड़ जड़ दिया था। दरअसल जे पी दत्ता की पार्टी में फिल्म मेकर फारूक नाडियाडवाला ने फराह को बीयर पीने का ऑफर दिया तो उनका झगड़ा हो गया था।

फिलहाल फराह मुंबई में अपने पति और बेटे के साथ रहती हैं। फराह पहले से काफी बदल चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static