B'day Special: फेमिना मिस इंडिया में की मॉडलिंग, पहचान फिल्म 'जूली' से मिली

punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2017 - 12:00 PM (IST)

बॉलीवुड की अभिनेत्री और मॉडल नेहा धूपिया अपने बोल्ड अंदाज के लिए चर्चा में रहती है। नेहा धूपिया का जन्म 27 अगस्त 1980 में केरला के कोच्ची में हुआ था। नेहा एक पंजाबी सिख परिवार से बिलोग रखती है। 

नेहा ने अपनी प्राथमिक शिक्षा आर्मी स्कूल से ली और ग्रेजुएशन दिल्ली के विश्वविद्यालय से पूरी की। 2002 में वह फेमिना मिस इंडिया चुनी गई जिसके बाद नेहा ने मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता 2002 में भाग लिया और ट़ॉप 10 में स्लेक्ट हुई। 

नेहा ने फिल्म 'कयामत: सिटी अंडर थ्रेट' थ्रेट में बॉलीवुड में कदम रखा लेकिन फिल्म जूली से उनकी पहचान बॉलीवुड में बनी। नेहा ने प्रमुख फिल्में जैसे नेहले पे देहला,शूट आउट एट लोखंडवाला,दस कहानियां, हे बेबी, चुप-चुप के, तीसरी आंख, फाइट क्लब,क्या कूल हैं हम, गरम मसाला,रक्त अन्य आदि में काम किया। 

Punjab Kesari