Covid-19: बिल गेट्स का PM मोदी को खत, कोरोना जंग से निपटने के लिए कदमों को सहारा

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 10:31 AM (IST)

विश्व की मशहूर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री मोदी को खत लिखा। जिसमें उन्होंने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग और उसे लेकर उठाए गए कदमों की सहारना की। बिल गेट्स ने उनके लॉकडाउन के फैसले को सही बताया।

अपने खत में वे लिखते है, ' हम इस संक्रमण को रोकने के लिए आपके नेतृत्व के साथ-साथ आपकी और आपके सरकार द्वारा उठाए कदमों की सहारना करते हैं। देश में हॉटस्पॉट और लोगों को आइसोलेशन में रखने के लिए लॉकडाउन व क्वारेंटाइन के साथ-साथ इस महामारी के लिए महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देना बेहद प्रशंसनीय है।

PunjabKesari

उन्होंने आगे लिखा, ' आपकी सरकार डिजिटल क्षमताओं का भरपूर उपयोग कर रही है और मुझे खुशी है कि आपकी सरकार ने कोरोनावायरस ट्रैकिंग, ट्रेसिंग और स्वास्थ्य सेवाओं से लोगों को जोड़ने के लिए आरोग्य सेतु एप लान्च किया है।

वहीं कोरोनावायरस के मामले पूरी दुनिया में बढ़ते जा रहे है। भारत में भी इसके केस 20 हजार से उपर हो चुके है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static