B'day Special: एक्टर अनुपम खेर की पर्सनल लाइफ भी रही फिल्मी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 07, 2018 - 03:49 PM (IST)

एक्टर अनुपम खेर का जन्म 7 मार्च 1955 को शिमला में हुआ। जी हां, आज बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अनुपम खेर अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी फिल्मों की वजह से अनुपम हमेशा से चर्चा में रहे है। एक क्लर्क पिता के घर में जन्में अनुमक खेर ने अपनी लाइफ में कई कठिनाइयों को झेलकर अपनी प्रतिभा के दम पर आज यह मुकाम हासिल किया है। सिनेमा जगत के इस बेहतरीन कलाकार की जिंदगी भी कुछ कम फिल्मी नहीं है। आज हम उन्हीं की जिंदगी से जुड़़ी कुछ खास बातें करेंगे। 

 

- संघर्ष के दिनों में मुंबई के फुटपाथों और रेलवे स्टेशनों पर बिताई रात 

- 1982 में फिल्म 'आगमन' से शुरू किया फिल्मी करियर 

- 1984 में 'सारांश' रही उनकी पहली हिट फिल्म 

- 1985 में किरण खेर से हुई शादी 

- अनुपम खेर और किरण की लव स्टोरी भी है फिल्मी

- अनुपम और किरण दोनों ही अपनी पहली शादी से थे नाखुश 

- मुश्किल के दिनों में पत्नी किरण ने दिया हमेशा साथ

- पहली ही फिल्म में बेस्ट एक्टर के लिए मिला इंडियन क्लासिक अवॉर्ड 

- 28 साल की उम्र में निभाया था बूढ़े व्यक्ति का किरदार 

- 2004 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित

- कॉमेडी फिल्मों से बनाई अलग पहचान 

- हर तरह के रोल में किया खुद को साबित

- श्रीदेवी से थी अच्छी बॉन्डिंग

- ‘लाडला’ और ‘लम्हें’ में श्रीदेवी और अनुपम की केमिस्ट्री दिखीं खूब

Punjab Kesari