अनोखा होटल, जहां अलग-अलग देश में हैं खाना और सोना

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2017 - 05:00 PM (IST)

पंजाब केसरी(लाइफस्टाइल): दुनियाभर में कई होटल्स एेसे हैं जो किसी न किसी वजह से मशहूर हैं। आज हम आपको एक एेसे होटल के बारे में बताने जा रहे हैं जहां कस्टमर से पूछा जाता है कि वह कौन से देश में सोना पसंद करेगे। जी हां, फ्रांस और स्विटजरलैंड के बॉर्डर पर एक ऐसा होटल बना है जहां लोगों से रोज यह सवाल पूछा जाता हैं।  

आपको बता दें कि यह होटल अरबेज फ्रांसको सूसी दो देशों एक बॉर्डर पर बना है। होटल में दोनों देशों का बराबर हिस्सा हैं। यहीं नहीं, इस होटल के सभी पॉइंट्स भी दो भागों में बंटे हुए हैं। होटल में बने कुछ कमरों में गेस्ट का सिर फ्रांस में होता और पैर स्विटजरलैंड में। सिर्फ कमरे ही नहीं, डाइनिंग रूम भी दो देशों में बंटा हुआ है। अगर कमरे और बाथरूम की बात करें तो अधिकतर कमरें स्विटजरलैंड में हैं और वॉशरूम फ्रांस में हैं।

सन् 1862 में फ्रांस और स्विस कॉन्फेडरैशन के बीच बॉर्डर विवाद खत्म हुआ था और समझौता हो गया। उस समय वहां के एक बिजनेस मेन ने काम करना शुरू किया। बाद में सन् 1921 इस जगह को व्यक्ति ने खरीद लिया और होटल बनवाया।

Punjab Kesari