Special Day: अक्षय तृतीया पर कर लें जमकर खरीददारी

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 04:20 PM (IST)

पंजाब केसरी(लाइफस्टाइल): है। कोई भी शुभ काम की शुरूआत इस दिन करना भविष्य के लिए भी अच्छा माना जाता है। लोग अपने रूके हुए कामों को इसी दिन निपटाना शुभ मानते हैं। 

 

अक्षय तृतीया के दिन सोने के गहने खरीदना बहुत अच्छा होता है। लोग अपने बजट के हिसाब से गहनों की खरीददारी करते हैं। यह जरूरी नहीं कि ज्यादा या मंहगे गहने खरीदे जाएं आप अपने खर्च के हिसाब से कोई छोटी या बडी सोने की चीज भी खरीद सकते हैं। यह दिन सिर्फ सोने या चांदी के गहनों की खरीददारी के लिए ही नहीं बल्कि कपड़े,प्रॉपर्टी,वाहन,जमीन या किसी और काम की शुरूआत करने के लिए भी अच्छा है। 


अक्षय तृतीया पर खरीददारी करते लोग

अपने बजट के हिसाब से करें खरीददारी

 

 

 

 

 

Punjab Kesari