कभी अफगानिस्तान भी होता था मॉडर्न,कुछ ऐसी थी उनकी जिन्दगी(Pics)

punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2016 - 02:15 PM (IST)

अफगानिस्तान एक ऐसा देश है जिसके बारे में मॉडर्न तो क्या लाइस्टाइल की बात करना भी मुश्किल है। वैस्टर्न कपड़े,घूमने-फिरने की आजादी,ऊंची-ऊंची इमारतें, होटल,लग्जरी गाडियां तो जैसे इस देश के कोसो दूर है। किसी समय अफगानिस्तान का लाइफस्टाइल भी बहुत अच्छा था। यह दौर 1960 के दशक का हैं और कुछ पुरानी तस्वीरों में अफगानिस्तान की अलग छवि ब्यान  होती है। तो जानते हैं कि किस  तरह की थी 60 के दशक में अफगानी लोगों की जिंदगी...

 

- 1960 में अफगानिस्तान में लोगों की लाइफ आज से बहुत अलग थी।

- ये फोटोज डॉ. बिन पॉडिच के कैमरे में कैद थी जो अरिजोन के यूनिवर्सिटी में प्रौफेसर थे।

- इस दौर में  पॉडिच अपने परिवार के साथ 2 साल काबुल में रहे थे।

- फोटो में देखने पर पता चलता है कि तब के लोगों की और अब के अफगानियों की जिन्दगी बहुत बदल चुकी है। 

- 70 के दशक से पहले यहां शांति थी। यहां न तो कट्टरपंथ था और न ही खून खराबा था।

- इन तस्वीरों में लोगों को वेस्टर्न स्टाइल फॉलो करते देखा जा सकता है। 
 

Punjab Kesari