Adventure पंसद लोगों के लिए बेहद मजेदार है ये 8 स्पोर्ट्स

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2017 - 10:47 AM (IST)

आमतौर पर लोग जिंदगी को रोमांचित बनाने के लिए कहीं पर घूमने के लिए जाते है लेकिन दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी है जो रोमांच के नाम पर खतरनाक खेल खलने को तैयार रहते है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ खतरनाक स्पोर्ट्स के बारे में बताने जा रहें है जिसे सुनकर आपकी रुह भी कांप जाएगी।

 

1. फ्री सोलोइंग (Free Soloing)
इस खतरनाक खेल को खेलने के लिए लोग अपनी जान की भी परवाह नहीं करते। सेफ्टी होने के बाद भी ये खेल देखने में बहुत डरावना है।

2. बेस जंपिंग (Base Jumping)
हर 2317 जंप में से एक की मौत रिकॉर्ड करने वाला यह खेल दुनिया में सबसे ज्यादा खतरनाक है। इस खेल में लोग बिल्डिंग, ऐन्टेना, या ब्रिज से बिना किसी सहारे के कूद जाते है।

3. हाईलाइनिंग (High lining)
सैकड़ों फीट ऊंचे 2 पहाड़ों के बीच रस्सी बांधकर चलना तो किसी बेवकूफी से कम नहीं है। हालांकि रस्सी पर चलने से पहले लोगों की सेफ्टी की पूरा ध्यान रखा जाता है लेकिन फिर यह खेल बहुत ही खतरनाक है।

4. केव डाइविंग (Cave Diving)
स्कूबा डाइविंग की ही तरह इसमें भी लोग पानी के नीचे बनी गुफाओं में जाकर डाइविंग करने में खतरा लेते है।

5. वॉलकैनो सर्फिंग (Volcano Surfing)
समुद्र की लहरों पर सर्फिंग तो ठीक है लेकिनआजकल लोग ज्वालामुखी कि ढलान पर सर्फिंग करके अपनी जान को खतरे में डाल रहें है।

6. आइस क्लाइम्बिंग (Ice Climbing)
बर्फ से ढकी पहाड़ियों सीधी पहाड़ियों पर दरांती वाली हथौड़ियां और नुकीले दांत के सहारे चढ़ने के लिए जिगर चाहिए।

7. टो-इन सर्फिंग (Tow-In Surfing)
समुद्र कि विशाल और तेज लहरों के बीच सर्फिंग करने का मजा ही कुछ और है लेकिन इस खेल में लोग सैकड़ों फीट ऊपर जाकर वहां से छलांग लगाते है और दोबारा उपर जाते है।

8. विंगसूट फ्लाइंग (Wing suit Flying)
विंगसूट पहनकर पहाड़ की ऊंची चोटियों से छलांग लगाना तो किसी बेवकूफी से कम नहीं है लेकिन इस खेल की अनुमति सिर्फ  200 बार स्काई डाइविंग करने वालों को ही मिलती है।

Punjab Kesari