ऐसे बनाएं Milk Rose Badam

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2018 - 02:08 PM (IST)

दूध को सेहत के लिए पौष्टिक माना जाता हैं। इसमें कैल्शियम भरपूर मात्रा में  पाया जाता हैं, अगर हम इसमें बादाम डाल दे तो पौष्टिकता और बढ़ भी जाएगी। कुछ बच्चे दूध पीने मे आनाकानी करते है तो हम उन्हें दूध में कोई भी फ्लेवर डालकर दे सकते हैं। जिससे दूध का फ्लेवर भी बदल जाएगा और बच्चे भी खुश होकर पी जाएगें। आइए जानें इसे बनाने की विधि।

 

सामग्रीः-
बर्फ
गुलाब सिरप - 80 मि.ली.
दूध - 1 लीटर
सोडा
बादाम - गार्निशिंग के लिए

 

विधिः-
1. सबसे पहले एक जग में बर्फ के कुछ टुकड़े डालकर 80 मि.ली. गुलाब सिरप, 1 लीटर दूध डालें और अच्छी तरह से मिलाएं ताकि इसका फ्लेवर मिक्स हो जाए।
2. अब एक गिलास में आधा गुलाब दूध और आधा सोडा डालें। 
3. इसे बादाम के साथ गार्निश करें।
4. आपका मिल्क रोज़ बादाम बन कर तैयार हैं, अब इसे सर्व करें।

Punjab Kesari