जापान का स्पेशल फेस मास्क, नियमित इस्तेमाल से दिखेंगी 10 साल छोटी

punjabkesari.in Thursday, Jan 04, 2018 - 01:18 PM (IST)

सर्दी के मौसम में स्किन ड्राईनेस के कारण दाग-धब्बे और मुंहासे जैसी समस्याएं होने लगती है। इनसे छुटकारा पाने के लिए आप कई ब्यूटी और एंटी एजिंग ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करते है। इसका बजाए आप घरेलू फेस पैक का यूज करके इन सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकते है। यह नेचुरल फेस पेक आपके चेहरे की डेड स्किन को निकाल कर उसे मॉइश्चराइज करता है, जिससे चेहरा बेदाग और कोमल हो जाता है। किसी पार्टी या फंक्शन में जाने से पहले इसका इस्तेमाल आपके चेहरे को ग्लोइंग बना देगा। सिर्फ 4 चीजों के इस्तेमाल से तैयार होने वाले इस फेस पेक से त्वचा के डेड सेल्स खत्म हो जाएंगे। तो आइए जानते है इस फेस पैक को बनाने ती आसान रेस्पी।
 

फेस पैक बनाने की रेस्पी
सामग्री:-

एवोकैडो- ¼ (मैश किया हुआ)
1 नींबू का रस
जैतून का तेल- ½ टेबलस्पून
शहद- 1 टेबलस्पून

बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका
1. एक बाउल में सारी सामग्री को डालकर चम्मच की मदद से मैश कर लें।
2. इसे लगाने से पहले चेहरे को साफ करके एक गर्म टावल को चेहरे पर 2-3 मिनट तक रखें। इससे चेहरे के बंद पोर्स खुल जाएंगे।
3. ब्रश या हाथों की मदद से इस पैक को चहरे पर लगाएं।
4. फेस पैक को लगाने के बाद इसे 10-15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को साफ करें।
5. इसे साफ करने के बाद अपने चेहरे पर सिरम या मॉइश्चराइजर लगाएं।
6. डेड सेल्स को खत्म और स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए हफ्ते में 1 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें।

Punjab Kesari