कांस्य की मूर्तियों को इस तरह चमकाएं! (pics)

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2016 - 05:30 PM (IST)

हम अपने घर को स्टाइलिश लुक देनें के लिए कांस्य की मूर्ति रखते है। इन मूर्तियों से हम अपने घर की शौभा तो बढ़ा लेते है लेकिन इनकी सफाई करना काफी मुश्किल होता है। अगर इन पर जंग  लग जाए तो इनका रंग काला हो जाता है। आज हम आपको कांस्य की मूर्तियों को साफ करने और जंग से बचाने के बारे में बताएंगे। 



1. कांस्य की मूर्तियों को साफ करने के लिए मुलायम कपड़ा अथवा स्पंज का इस्तेमाल करें। इस पर कोई कड़ा कपड़ा इस्तेमाल ना करें क्योंकि इन पर खरोंच के निशान पड़ सकते है। 

2. कई दरारों और गाढ़े स्पॉट वाली कांस्य वस्तु साफ करने के लिए एक नरम ब्रिसल्स वाले टूथब्रश का इस्तेमाल करें। ब्रश उन जगहों पर जमी हुई धूल और गंदगी को हटाने में मदद करेगा। 

3. इसके साथ ही कांस्य की मूर्तियों को पानी के साथ धोते रहें। कांस्य की मूर्ति को धोने के बाद सुखा लें। यदि आपको हानिकारक रसायन पसंद नहीं है तो आप कांस्य की मूर्तियों को नींबू और साबुन-फ्री डिटर्जेंट के इस्तेमाल से साफ कर सकती है। 

4. मार्किट में मिलने वाली पॉलिश से कांस्य की मूर्तियों को बचाना चाहिए। अधिक पॉलिश करने से मूर्ति की प्राकृतिक चमक खो सकती है।

Punjab Kesari