Shani Jayanti: शनि जयंती पर भूलकर भी ना करें ये 6 काम

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 10:56 AM (IST)

ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि यानि आज शनिदेव का जन्मोत्सव है। माना जाता है कि शनिदेव की पूजा करने से शनि साढ़ेसाती, ढैय्या और महादशा से मुक्ति मिल जाती है। मगर, आपकी एक गलती शनिदेव का नराज कर सकती है। चलिए आपको बताते हैं कि इस दिन आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...

शनि जयंती की शाम करें ये काम

. शाम के समय शनि महाराज के वैदिक मंत्र -ऊँ शं नो देवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये। शं योरभि स्रवन्तु न:। का 108 बार जप करें।
. आप शनि नाम मंत्र-ऊँ शं शनैश्चराय नम: का भी जप भी कर सकते हैं।

पीपल का उपाय

पीपल की जड़ों में कच्चे दूध में गुड़ मिलाकर अर्पित करें। इसके साथ पीपल की परिक्रमा भी करने के बाद एक पत्ता अपने पर्स में रख लें। माना जाता है इससे कभी धन की कमी नहीं होती।

इन वस्‍तुओं का करें दान

. किसी गरीब या जरूरतमंद को काले रंग का जूता दान दें। ध्‍यान रखें कि दान करने वाली चीजें नई होनी चाहिए।
. काले तिल का भी दान कर सकते हैं।
. पैसे, कपड़े आदि का दान करने से बचें।
. भूखे जानवरों को भोजन करवाने से भी लाभ होगा।
. कहा जाता है कि सरसों का तेल, लकड़ी और काली उड़द का दान करने से शनिदेव प्रसन्‍न होते हैं।

ढैय्या और साढ़ेसाती का प्रभाव करे कम

शनि जयंती की रात को 8 बादाम व काजल की डिब्बी एक काले वस्त्र में बांधकर मंदिर में रख दें। इसके अलावा शनिवार के दिन काली गाय की सेवा करने से भी लाभ होता है। उसे रोटी खिलाएं और माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं।

भूलकर भी ना करें ये काम

1. सरसों का तेल, लकड़ी व काली उड़द की दाल ना खरीदें। इन वस्तुओं को दान करने के लिए एक दिन पहले खरीद कर रखें।
2. दंपत्ति को इस दिन पूरी तरह से ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए।
3. किसी भी तरह के अपशब्द मुंह से ना निकालें और बुजुर्गों व गरीबों का अपमान ना करें।
4. शनिदेव को तामसिक प्रवृत्ति के लोगों और भोग विलास की वस्‍तुओं से सख्‍त नफरत होती है इसलिए गुस्सा करने से बचें।
5. इस दिन भूल से भी मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।
6. अगर आपके घर पर कोई मांगने आए तो उसे खाली हाथ लौटाने की बजाए कुछ दान जरूर दें।

शनि पूजा में न करें यह भूल

. शनिदेव की पूजा करते समय उनकी आंखों में ना देखें। माना जाता है कि शनिदेव इसे अपना अपमान समझ लेते हैं और नाराज हो जाते हैं।
. पूरे परिवार के साथ काली उड़द की खिचड़ी बनाकर खाएं। इससे शनि की ग्रहदशा भी दूर होती है।

Content Writer

Anjali Rajput