इस 1 तरीकें से रखें ज्यूलरी की चमक को बरकरार (Pics)

punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2016 - 06:15 PM (IST)

गोल्ड, सिल्वर और पर्ल जूलरी के रोजाना इस्तेमाल से इनकी चमक धीरे-धीरे गायब होने लगती है जिसे हर बार किसी जूलरी स्टोर पर जाकर पॉलिश करवाना पॉसिबल नहीं होता। तो अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो कुछ आसान से घरेलू तरीके अपनाकर आप इनकी खोई चमक को न सिर्फ वापस पा सकती हैं बल्कि इसे सालों साल बरकरार भी रख सकते हैं।
 
 
सिल्वर ज्यूलरी को साफ करने का उपाय  
 
अगर अापकी सिल्वर की ज्यूलरी की चमक चली गई हैं तो एेसे में अाप कैचप की मदद से इनकी चमक वापिस ला सकते है। कैचप में सिरका मिलाकर अपनी रिंग, ब्रेसलेट और ईयररिंग्स को 5 से 7 मिनट तक रखें और फिर ज्यूलरी को निकाल कर किसी पुराने ब्रश से इसे साफ करें। इसके बाद ज्यूलरी को पानी के साथ धोकर सूखा लें और फिर देखें अापकी ज्यूलरी कैसे चमक उठेगी।

Punjab Kesari