अलमारी से बदबू को एेसे करें दूर! (Pics)

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2016 - 07:59 PM (IST)

कई बार अलमारी में रखें कपड़ों से बदबू आने लगती है और साथ में सफेद दाग भी बन जाते हैं। इसकी एक वजह सीलन भी हो सकती है। कई बार हम कपड़ों को एेसी जगह पर रख देते है जहां नमी बनी रहती है जिससे कपड़े खराब हो जाते है। यह परेशानी ज्यादातर बरसात के मौसम में देखने को मिलती है। आज हम आपको कुछ उपाय बताएंगे, जिससे आप कपड़ों की बदबू को दूर कर सकते है।


1. सबसे पहले अच्छी तरह सूखे कपड़ों को ही अलमारी में रखें। कपड़े रखने से पहले अलमारी को अच्छी तरह साफ कर लें। अलमारी को कपूर के पानी के साथ साफ करें। 

2. पार्टीवियर कपड़ों को प्लास्टिक के पैकेट में रखें। इसके अलावा आप वैक्स पेपर का भी इस्तेमाल कर सकते है। 

3. सीलन लगे कपड़ों को धूप में सुखाएं। बाद में प्लास्टिक बैग में लपेटकर अलमारी में रखें।

4. हफ्ते में एक बार अलमारी को खोलकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इससे हवा अलमारी के अंदर जाएगी और सीलन नहीं होगी।

5. इसके अलावा कपड़ों की बदबू दूर करने के लिए नेफथलीन की गोलियों का इस्तेमाल करें।

Punjab Kesari