नेमप्लेट भी हैं घर की डैकोरेशन का खास हिस्सा(pics)

punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2016 - 05:11 PM (IST)

आज के समय में नेमप्लेट ना केवल एक स्टाइल स्टेटमेंट बना हुआ है ब्लकि इससे व्यक्ति की पर्सनैलिटी, एटिट्यूड, पसंद और शौक का भी पता चलता है। इसीलिए घर के बाहर लगा हुआ नेमप्लेट ऐसा होना चाहिए, जिसको देखकर घर आनेवाले मेहमान आकर्षित हो और इसको देखकर आपकी पसंद की प्रशंसा किए बिना ना रह सकें। 


1. नेमप्लेट खरीदते समय हमेशा अच्छी क्वालिटी का चुनाव करें। 

2. नेमप्लेट हमेशा मजबूत और लाइट वेटवाला खरीदे क्योंकि हम दिन में ना जाने कितनी बार दरवाजा खोलते-भेड़ते है, जिससे हल्का सा झटका लगने से नेमप्लेट गिरकर टूट सकता है। 

3. घर के दरवाजे के डिजाइन के अनुसार ही नेमप्लेट का सिलैक्शन करें। 

4. आजकल मार्किट में नेमप्लेट्स की बहुत सारी वेरायटीज मिलती है। जैसे- एक्रेलिक, स्टील प्लेट, वुड, एल्युमिनियम, ब्रास, सिरेमिक, ग्रेनाइट आदि.  यदि आप अपने घर को ट्रैडिशनल लुक देना चाहते हैं, तो वुडन या स्लेट नेमप्लेट का चुनाव कर सकते हैं।

5. कमर्शियल और ऑफिस नेमप्लेट के लिए ग्लास, टाइल्स से बने नेमप्लेट का चुनाव करना चाहिए लेकिन इनके टूटने का खतरा अधिक होता है। 

6. अलग-अलग जगहों पर इस्तेमाल किए गए नेमप्लेट्स के फॉन्ट्स भी अलग-अलग होते हैं। नेमप्लेट्स पर ऐसे फॉन्ट्स का इस्तेमाल होना चाहिए, जिनको सभी आसानी से पढ़ सकें। 

7. नेमप्लेट का चुनाव करते समय अपने दरवाजे का कलर देख लें। कलर कॉम्बिनेशन्स के हिसाब से चुनाव करें। 

 
आप अपने घर में खुद ही नेमप्लेट बना सकते है। उसको अपनी मर्जी का डिजाइन दें सकते है। इनको आप वुडन के इस्तेमाल से भी बना सकते है और मनचाहा शेप दे सकते है। 

Punjab Kesari