अपने डाइनिंग रूम को डिफरैंट तरीके से दें मेकओवर (pics)

punjabkesari.in Sunday, Sep 25, 2016 - 07:05 PM (IST)

हर किसी का एक ड्रीम होम होता है, जब यह मिल जाएं तो इसको मेकओवर करना पड़ता है। अाप अपने होम को मेकओवर देकर स्टाइलिश बना सकते है। ऐसे में डाइनिंग रूम की सजावट नजरअंदाज बिल्कुल ना करें। यह घर का एक अहम हिस्सा होता है। अाइए जानते डाइनिंग रूम को कैसे दें सकते है मेकओवर।

 

1. मॉडर्न लुक

-  डाइनिंग रूम को मॉडर्न लुक देने के लिए डायनिंग टेबल, चेयर, क्रॉकरीज़ आदि मॉडर्न शेप एवं स्टाइल की ख़रीदें। 
-  प्रिंटेड की बजाए प्लेन टेबल क्लॉथ लगाएं। 
- डाइनिंग टेबल डेकोरेशन के लिए ग्लास या ऑक्सीडाइज़्ड स्टील फ्लावर पॉट सिलेक्ट करें।

 

2. ट्रेडिशनल लुक 

- डाइनिंग रूम को ट्रेडिशनल फील देने के लिए टेबल क्लॉथ के लिए बाटिक, बांधनी, लखनवी जैसे ट्रेडिशनल फैब्रिक का चुनाव करें। 
- ट्रेडिशनल पैटर्न के डाइनिंग टेबल, चेयर और क्रॉकरीज़ चुनें।
- दीवार पर एंटीक डेकोर एक्सेसरीज़ लगाएं।

 

3. वॉल डेकोरेशन

- अपने डाइनिंग रूम की दीवारों को ब्राइट कलर का पेंट करवाएं।
- वॉॅलपेपर से दीवारों का मेकओवर कर सकती हैं।
- पेंटिंग्स या फोटो फ्रेम लगाकर भी आप दीवारों को स्टाइलिश लुक दें सकती हैं।

Punjab Kesari