शादी में इन यूनिक स्टाइल से करें Chandeliers Decoration - Nari

punjabkesari.in Thursday, Oct 04, 2018 - 12:14 PM (IST)

शादी की सजावट के लिए आजकल लोग नए से नए थीम आइडियाज को चूज कर रहे हैं। जहां लोग अपनी शादी को ट्रैडिशनल लुक देने के लिए फूलों का इस्तेमाल करते हैं। वहीं वेडिंग वैन्यू को मॉर्डन टच देने के लिए वह साइनबोर्ड, यूनिक थीम, थ्रेड डैकोरेशन, पेपर डैकोरे और कैन्डिलियर झूमर का चूज रहे हैं।

 

अगर आप भी अपनी पार्टी, फंक्शन या वैंडिग कैन्डिलियर झूमर लगाने की सोच रहें है तो आप यहां से आइडिया ले सकते हैl Chandeliers थीम डेकोरेशन के ये यूनिक आइडियाज वेडिंग डैकोरेशन की रौनक बढ़ा देंगे।

Plants and Flowers Chandeliers
शादी के टेबल या वैन्यू डैकोरेशन के लिए आप प्लांट या गुलाब के फुलों से सजे कैन्डिलियर झूमर चूज कर सकते हैं।

Floral Chandelier Decoration
फूलों को अलग तरीके से डैकोरेशन का हिस्सा बनाने के लिए आप इस तरह के कैन्डिलियर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Crystal Chandeliers
वैन्यू को रॉयल लुक देने के लिए क्रिस्टल कैन्डिलियर बिल्कुल परफेक्ट हैं। आप क्रिस्टन झूमर का इस्तेमाल सेरेमनी स्पॉट, डांस फ्लोर या टेबल को हाईलाइट करने के लिए कर सकते हैं।

Deer Antler Chandelier
हिरन के सिंग की तरह दिखने वाली लकड़ी से बने कैन्डिलियर भी शादी की सजावट में चार चांद लगा देंगे। आप इसमें लाइटनिंग या कैंडल लगवा सकते हैं।

Fabric Covered Chandeliers
अगर आप सबसे हटके कैन्डिलियर ढूंढ़ रहे हैं तो इसे देखकर आपकी तलाश खत्म हो जाएगी। कपड़ों से ढके झूमर शादी की सजावट को डिफरेंट लुक देंगे।

Moroccan-style Gold Chandeliers
एलीगेंट लुक के लिए आप इस तरह के झूमर का चुनाव भी कर सकते हैं।

Bamboo Chandelier Designs
शादी की सजावट को हटके और यूनिक दिखाने के कारण करेंगे ये डिफरेंट बैंम्बू झूमर।

Content Writer

Anjali Rajput