टी-शर्ट से कैसे बनाएं Pet का बैड? (Pics)

punjabkesari.in Sunday, Jul 31, 2016 - 06:39 PM (IST)

घर पर जानवर रखने को शौंक बहुत लोगों को होता है लेकिन इनको रखना आसान नही है। इनकी देखभाल भी बहुत अच्छे से करनी पड़ती है ताकि इनकी सेहत भी अच्छी रहे। खाने पीने से लेकर बिस्तर तक हर जरूरत का खास ख्याल रखना पड़ता है। आपको घर पर ऐसा बहुत सा सामान पड़ा होता है जिसका इस्तेमाल आप अपने पालतू के लिए कर सकते हैं।
 
आपके वार्डरोब में कुछ पूरी बाजू के कपड़े हैं।जिन्हें आप पहनना नही चाहते और फैकना भी नही चाहते तो आप इसके इस्तेमाल घर पर रखे अपने छोटे से कुत्ते या बिल्ली के लिए भी कर सकते हैं। इसका बैड बनाकर यूज़ किया जा सकता है। आइए जानते है इसको बनाने के तरीका....
 
जरूरी सामान
 
 
- पुरानी टी शर्ट या स्वैटर
- पिंस
- एक तकीया
- पुराना कॉटन या पॉलीफिल
- कैंची
- सूई
- धागा
 
 
 
इसके लिए टी-शर्ट को बाजू से लेकर गले के बीचो बीच सिलाई करें जैसा की तस्वीर में दिखाया गया है। इसके बाद इसमें रूई भर कर इसे सिल दें। फिर तकीया रख कर इसे बंद करके बाजू की गोलाई में शेप दें और बैड तैयार है।
 

 

Punjab Kesari