Dance Fever 2019: डांस कॉम्पिटिशन में ट्रडीशनल ड्रेस में बच्चों ने लगाए ठुमके

punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2019 - 07:41 PM (IST)

गोरायाः ए.आर. सैनी ग्लैमर वर्ल्ड की तरफ से तथा 'फोक फ्यूजन प्रोडक्शन' के सहयोग से होटल स्टैला में डांस कॉम्पिटिशन "Dance Fever 2019" की फाइनल इवेंट आयोजित करवाया गया। इस कॉम्पिटिशन में 3 से 16 साल तक के बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता को 3 कैटागिरीज  में बाटां गया। 3 से 7 साल, 8 से 11 साल तथा 12 से 16 साल। इस इवेंट में पंजाब के अलग-अलग शहरों से बच्चों ने भाग लिया। सभी बच्चों का आत्मविश्वास देखने योग्य था। इस इवेंट की मुख्य आयोजक 'रजनी सैनी' ने बताया कि इस इंवेट को करवाने का मकसद बच्चों में छिपी प्रतिभा को बाहर लाना है।

इस इवेंट में मुख्य मेहमान की भूमिका मिस्टर रणधीर धीरा तथा  मिसेज सुखविंदर कौर ने निभाई। जज ज्यूरी की भूमिका मिसेज पंजाबन सिमरन Aks, मिसेज शुभजीत कौर तथा मिसेज रविन्द्र कौर ने निभाई। मंच का संचालन सुखविंदर अनहद (Sukhvinder Anhad) द्वारा किया गया। उनके द्वारा ऑडियेंस को गेम्स करवाई गई तथा उनमें गिफ्ट बांटे गए। इस मौके पर स्पैशल गेस्ट भूमिका मिस्टर बलजिंद्र कुमार पाह्वा, मिसेज प्रभजोत गिल, मिसेज राजवंत रॉयल लुक, मिसेज हरविंदर कौर, मिसेज तन्वी, मिसेज सुजाता जस्सल, मिस्टर मुनीष कुमार, मिस्टर विनोद कालरा, मिस्टर मुनीष जिंदल, मिस्टर राकेश कुमार, मिस्टर पवन, मिसेज सपना मदान, मिसेज दीप्ति बत्तरा, मिसेज दीपमाला, मिसेज शीला गुप्ता, डॉक्टर रजिंद्र थींद, मिसेज पुशपिंदर कौर, मिसेज कुलविंदर कुमार,  मिस्टर गुरजोत लद्दा  मिस्टर हरीश वर्मा ने निभाई।

इस कॉम्पिटीशन में ग्रुप A (3-7 साल) के पहले स्थान पर रावी कौर (लुधियाना) और फर्स्ट रनरअप कनिशा (गोराया) रहें। ग्रुप B (8-11साल) के विनर हिमांशी नरुला (जंडियाला), फर्स्ट रनरअप प्रार्थना कालरा (अपरा) सेकिंड रनरअप हर्षिता (फिल्लौर) रहीं। वहीं ग्रुप C (12-16 साल) विनर पारस उप्पल (अपरा) फर्स्ट रनरअप मान्या मदान (लुधियाना) सेकिंड रनरअप प्राणजल बत्तरा (गोराया) और समायरा (लुधियाना) रहीं।


मिस्टर रणधीर धीरा,मिसेज सपना मदान के साथ रजनी सैनी 

मिस्टर रणधीर धीरा, रजनी सैनी के साथ मिसेज प्रभजोत गिल( प्रिंसिपल)

रजनी सैनी के साथ मिसेज दीप्ति बत्तरा, मिसेज शुभजीत कौर, मिसेज प्रभजोत गिल और मिसेज रविंद्र कौर

आर्गनाइजर रजनी सैनी के साथ सोशल वर्कर मिसेज सुखविंदर कौर

ट्रडीशनल ड्रेस में डांस करतीं प्रतियोगिता

डांस मूव्स से बच्चों ने जीता हर किसी का दिल 

Content Writer

Anjali Rajput