Watch pix: फैशन में छाया डिफरैंट-डिफरैंट टेल स्टाइल

punjabkesari.in Sunday, Sep 25, 2016 - 04:10 PM (IST)

अाज के समय में, जहां भारत की महिलाओं को वैस्टर्न हेयरस्टाइल ने अपना दिवाना बनाया हुअा है वहीं दूसरी तरफ वैस्टर्न कल्चर और फैशन में रंगी महिलाओं को लंबे बाल ही अच्छे लगते है। यहीं एक वजह है कि चोटियां आज फिर फैशन में ट्रैंड बन गई है, जिसमें सबसे अधिक फिश टेल का क्रेज महिलाअों में देखने को मिल रहा है। यहीं वजह है कि बॉलीवुड अभिनेत्रियां मूवीज, पार्टीज और अवार्ड फंक्शन में फिश टेल में दिखाई देती है। 



फिश टेल बनाना बेहद आसान होता है। इसको अाप बिना किसी की मदद लिए बना सकती है। इसके लिए बालों को एक तरफ करके 2 हिस्सों में कर लें। अब दोनों हिस्सों के कुछ बाल लेकर गूंथ लें। इसको अाप कम बालों में भी कर सकते है। अाप इसके अलावा वाटर फाल, डच टेल, फ्रैंच टेल और ब्रैंडेड टॉप नौट भी कर सकते है। यह स्टाइल भी काफी चलन में है। 



चोटी को आप ट्रैडिशनल अाऊटफिट के साथ ही नहीं बल्कि इसको आप वैस्टर्न आऊटफिट के साथ बनाकर अपना स्टाइलिश लुक दें सकती है। चोटी करने के दो फायदें होते है पहला यह ट्रैंडी लुक देती है और दूसरा इसमें बाल खिलरे-खिलरे भी नहीं रहते है। 
 

Punjab Kesari