अगर आप भी पहनते है टाइट जीन तो हो जाए सावधान! (Pics)

punjabkesari.in Monday, Aug 15, 2016 - 01:46 PM (IST)

हर महिला चाहती है कि वह सुंदर और हॉट दिखें। हॉट दिखने के लिए बदलते फैशन के साथ अपनी लुक बदलती है। एक जमाना था जब ढीले-ढाले कपड़े पहनना पसंद करते थे। मगर अब तंग कपड़े पहनने का फैशन बड़ा प्रचलित हुआ है। आजकल महिलाएं ज्यादा तर नौकरी करने लगी है और सफर में आरामदेह कपड़े पहनना पसंद करती है। यही एक वजह है भारतीय चूड़ीदार सूट को महिलाएं प्राथमिकता देती है। आजकल की महिलाएं स्किन फिट जीन्स और लेगिंस पहनती है।  
 
 
 
अक्सर तंग कपड़े पहनने से उठने बैठने में कठिनाई होती है जिससे मासपेशियां उन टाईट कपड़ों में दबते है। कई बार आप जब यह कपड़े सुबह पहनकर कुछ समय बाद निकालते हो तब आपने देखा ही होगा कि शरीर के उस भागों पर निशान बने हुए रहते है ज्यादा तर नाभि के नीचे और कमर पर। अगर यह तंग कपड़े अधिक टाईट हो गए तो आपके शरीर में खून का बहाव रुक सकता है जब खून बहना ठहर जाता है तो आप बीमार हो सकते हो। 
 
 
 
किसी भी दबाव के कारण शरीर में जब खून का बहना रुक जाता है। ऐसे में कंपार्टमेंट सिंड्रोम एक पीड़ायुक्त बीमारी होती है। इसमें मांसपेशियों के भीतर सूजन और रक्तस्राव होने लगता है। अगर इस बिमारी का तुरंत इलाज नहीं किया गया तो जिस अंग पर प्रभाव पड़ा है। वह शरीर का भाग बेजान हो सकता है।

Punjab Kesari