ICW 2016 Day 4: फ्लोरल और रफ्फ्ल स्टाइल कलैक्शन(Pics)

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2016 - 06:41 PM (IST)

फैशन डिजाइनर काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से प्रस्तुत किए गए शो इंडिया कुटूर वीक 2016 के आगाज 20 जुलाई की रात बड़े धूमधाम से हुआ। इसमें भारत के मशहूर फैशन डिजाइनर अपनी ब्राइडल क्लैक्शन पेश करेंगे, जिसमें मनीष मल्होत्रा, अनीता डोंगरे, तरुण तहिलानी, अनामिका खन्ना, वरुण बहल, रोहित बल, रोहित मिश्रा जैसे नामी फैशन डिजाइनर शामिल होंगे।


इसके चौथे दिन फैशन डिजाइनर वरुण बहल और गौरव गुप्ता ने अपनी कलैक्शन पेश की। इस शो में फ्लोरल पैटर्न्स और रफ्फ्ल (झालरदार) स्टाइल आऊटफिट्स ने लोगों का दिल जीत लिया। वरूण बहल की कलैक्शन का टाइटल 'Vintage Garden' था। बहल की कलैक्शन में सॉफ्ट पेस्टल कलर से लेकर डार्क टॉन फ्यूशिया और मिडनाइट ब्लू कलर का इस्तेमाल किया गया था। यह ब्राइड कलैक्शन विरासती छाय़ा आकृति से इंस्पायर्ड थी। साथ ही आऊटफिट्स में बीड्स एम्ब्रायडरी, सिल्क थ्रैडवर्क और फ्लोरल पैटर्न की झलक देखने को मिली। मॉडल्स ने फुल लैंथ अनारकली, ब्लाऊज, लांग स्कर्ट्स पहनकर रैंपवॉक की जबकि मेल मॉडल्स अचकन, नेहरू जैकेट और कुर्ता में मॉडलिंग करते नजर आए। शो स्टेज की बात करें तो वह भी फ्लोरल पिंक रोज से ही डैकोरेट किया गया था। वरूण के शो में बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा, परनिया कुरैशी और जेजे वलाया भी चिपरअप करने पहुंचे थे। 


 

इसी के साथ फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता ने भी अपनी कलैक्शन 'Scape Song' प्रीजेंट की। उनकी कलैक्शन गेम ऑफ थ्रोन्स सीरीज से इंस्पायर्ड थी। इंडियन फिल्ममेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अपकमिंग फिल्म मिर्जा की एक्ट्रैस सैयामी खैर ने गौरव की कलैक्शन के लिए रैंपवॉक की और शोस्टॉपर रहीं। सैयामी पेस्टल ब्लू कलर की रफ्फल्स स्टाइल ड्रैस में बेहद अट्रैक्टिव लग रहीं थी। उनकी ग्लिटरी आंखें हर किसी को अपनी ओर खींच रही थी। इस गलैमर्स कलैक्शन में मॉडल्स ने मॉडर्न स्टाइल इंडियन गाऊन, डरैप्ड साड़ी और साड़ी स्टाइल लहंगा वियर कर मॉडलिंग की। मल्टीलेयर हाई वेस्ट स्कर्ट्स की कलैक्शन काफी ग्रैसफुल थी। कलर कॉबिनेशन में उन्होंने ग्रे, वाइन, पाऊडर पिंक, व्हाइट और अन्य इंग्लिश कलर यूज किए। वीक के आखिरी दिन फैशन डिजाइनर मानव गंगवानी और रोहित बल अपनी कलैक्शन प्रस्तुत करेंगे। 

 

Content Writer

Vandana