Karan Johar के पर्सनल लाइफ से जुड़े सीक्रेट्स जो 50वें बर्थ-डे पर
punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2022 - 08:08 PM (IST)

बी-टाउन के जाने माने स्टार करण जौहर आज 50 साल के हो गए हैं। मुंबई में 25 मई साल 1972 को पैदा हुआ करण जौहर ने अपना करियर भी इसी बी-टाउन नगरी में बतौर फिल्ममेकर,डायरेक्टर व कॉस्ट्यूम डिजाइनर में बनाया। फिल्मी करियर के साथ-साथ करण ने इंडस्ट्री में एक और रिश्ता बखूबी निभाया और वो रहा दोस्ती का रिश्ता। उनके दोस्ती के किस्से तो जग-जाहिर हैं। उनके बेस्ट फ्रैंड्स की लिस्ट में शाहरुख खान और काजोल जैसे बड़े फिल्म स्टार रहे हैं।
शाहरुख खान से आज भी भाई जैसा प्यार- करण जौहर
करण जौहर और शाहरुख खान की दोस्ती की मिसाल पूरा बाॅलीवुड देता है। करण का कहना है, 'शाहरुख मेरे दोस्त ही नहीं बल्कि बड़े भाई हैं ऐसा इसलिए क्योंकि किंग खान मुझे हमेशा पॉजिटिव रखते हैं और यही वजह है कि मुझे शाहरूख में अपने बड़े भाई की झलक दिखाई देती है। मेरा कभी-कभी शाहरुख से लड़ाई-झगड़ा भी हो जाता है लेकिन बाद में सुलह भी हो जाती है।
काजोल से खत्म की 25 साल पुरानी दोस्ती
शाहरुख की तरह करण, काजोल को भी अपना करीबी दोस्त मानते थे हालांकि अब उनकी 25 साल पुरानी दोस्ती टूट गई है। अपनी बुक An Unsuitable Boy में करण ने साफ लिखा कि काजोल से उनकी दोस्ती खत्म हो गई है। अब हम दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं रहा। सूत्रों से पता चला है कि दोनो की दोस्ती में दरार काजोल के पति अजय देवगन की फिल्म की रिलीज को लेकर हुई । अजय देवगन की फिल्म ' शिवाय 'और करन जौहर की फिल्म ' ऐ दिल है मुश्किल ' दोनो एक साथ रिलीज हुई थी । इस बात को लेकर दोनो में बहस हो गयी । दोनो में हुई यह बहस काजोल और करण जौहर की दोस्ती पर भारी पड़ गई ।
करीना से भी हो चुके नाराज
एक फिल्म को लेकर करण और करीना कपूर के बीच ज्यादा फीस को लेकर बहस हो गयी थी । करण ने करीना को फिल्म आॅफर की थी । जिसकी करीना ने कुछ ज्यादा ही फीस मांगी । यह बात करण को बिल्कुल अच्छी नहीं लगी थी । करण जौहर, करीना की डिमांड्स से काफी नाखुश थे और उन्होंने तय किया था कि वह करीना को फिल्म में कास्ट नहीं करेंगे । कुछ महीनों तक दोनों की आपस में कोई बात नहीं हुई । इसके चलते करीना को पता चला कि करण के पिता यश जौहर जी का ट्रीटमेंट चल रहा है । उन्होंने करण को फोन पर पिता यश जौहर जी का हाल पूछा । साथ ही अपनी गलती का एहसास करते हुए माफी भी मांगी । इस तरह दोनों में फिर से दोस्ती हो गई ।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

नवरात्रि से पहले माता वैष्णो देवी के भक्तों को मिली बड़ी सौगात, यात्रा को सुखमय बनाने के लिए लिया ये फैसला

नोएडा में मुठभेड़ के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार बदमाश किए गिरफ्तार, एक आरोपी घायल