कॉफी मास्क से बढ़ाएं चेहरे की खूबसूरती

punjabkesari.in Wednesday, Sep 14, 2016 - 04:31 PM (IST)

कॉफी स्‍वाद में तो लाजवाब होती ही है साथ ही इसके अन्य फायदे भी होते हैं।  बात खूबसूरती हो तो लड़कियां फल, सब्‍जियां, दही, मलाई और न जाने खाने की कौन-कौन सी चीजों का इस्‍तमाल नहीं करती। इसी में एक है कॉफी, जिसका आप फेस मास्‍क तैयार कर  कुछ ही हफ्तों में  चेहरे की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं। 
 
आइए बताते हैं सुंदर, ग्लोइंग व जवान त्वचा के लिए कैसे बनाएं कॉफी मास्क...
 
  1 चम्‍मच कॉफी,  2 चम्‍मच पिसे ओट्स के साथ मिक्‍स कर इसमें 1 छोटा चम्‍मच शहद मिला कर पेस्‍ट तैयार करें। फिर इसमें 1-2           चम्‍मच दालचीनी पाऊडर मिला कर चेहरे पर 20 मिनट तक लगाए रखें। उसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
 
  इस रूटीन को हफ्ते में 2 बार करें और फिर देंखे कि आपका चेहरा कैसे चमक उठता है। यह कॉफी मिश्रण चेहरे से डेड स्‍किन हटा कर उसे   मुलायम बनाता है। साथ ही कॉफी में मौजूद कैफीन से चेहरे के पोर्स बंद होते हैं तथा चेहरा टाइट बनता है, जिससे झुर्रियों का नामोनिशान   मिट जाता है। 
 
 

Punjab Kesari