मानसून में स्‍मूथ त्‍वचा पाने के लिए बनाए ये बॉडी स्‍क्रब! (Pics)

punjabkesari.in Saturday, Aug 06, 2016 - 12:16 PM (IST)

मानसून के मौसम में हमारे शरीर को कई तरह की इन्फेक्शन हो जाती है। हमारी त्वचा स्‍मूथ नहीं रहती है। अगर आप नहाते समय शरीर पर स्‍क्रब लगाएंगी तो आपकी त्‍वचा काफी स्‍मूथ हो सकती है। आप अपनी स्‍किन के हिसाब से घर पर ही स्‍क्रब तैयार कर सकती हैं। हम आपको बॉडी स्‍क्रब बनाना सिखाएंगे, जिसे मौनसून के मौसम में लगाने से त्‍वचा काफी स्‍मूथ रहती है। इसे लगाने से डेड स्‍किन निकल जाती है और चमकदार स्‍किन बाहर दिखने लगती है।

 

 

सामग्री

 

- 1 कप दानेदार शक्‍कर

- नींबू का छिलका केवल ऊपरी सतह

- 1 चम्‍मच नींबू का जूस 

- लेमन एसेन्‍शियल ऑइल 

- मिन्‍ट एसेन्‍शियल ऑइल

-  बादाम तेल 

 

 

विधि 

 

- नींबू से उसका छिलका घिस लीजिए, इसे हम लेमन जेस्‍ट कहते हैं। अब एक कटोरा लीजिए और उसमें लेमन जेस्‍ट और दानेदार शक्‍कर मिक्‍स कीजिए फिर इसमें नींबू का रस मिलाइए।

 

- साथ में कुछ बूंद नींबू के तेल और पिपरमिंट तेल मिक्‍स करें।अब इसमें जरुरत के अनुसार बादाम तेल मिक्‍स करें। 

 

कैसे करें प्रयोग

 

इस स्‍क्रब को अपने पूरे शरीर पर लगाएं और गोलाई में स्‍क्रब करें। इसे नहाने से पहले लगाएं। इसे हफ्ते में एक बार करें।

Punjab Kesari