चेहरे पर बर्फ लगाने से होते हैं ये फायदे (pics)

punjabkesari.in Monday, Aug 08, 2016 - 12:07 PM (IST)

अपने आप को खूबसूरत दिखाने के लिए हर कोई अपने फेस पर बहुत सारे तरीकों का इस्तेमाल करता है। पार्लर जाकर मंहगे फेशियल और ब्लीच से कुछ दिनों तक ही खूबसूरती बनी रहती है और इसके बाद चेहरा मुर्झाया सा लगता है। आज हम आपको एक घरेलू समाधान बता रहें हैं जिससे आपकी बहुत सी परेशानिया हल हो जाएगी।
 
बर्फ का टुकड़ा ना सिर्फ शर्बत में डालने के ही काम आता है बल्कि इसके इतने सारे सौंदर्य उपयोग हो सकते हैं कि आपकी खूबसूरती से जुडी जितनी भी परेशानियां हैं, वह सब बर्फ का टुकड़ा हल कर सकता है।
 
1. कील मुंहासे और  सन बर्न
 
चेहरे पर धूप के कारण चेहरा खराब हो गया है तो एक मलमल के कपड़े में एक बर्फ का टुकड़ा डाल कर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। इससे कील और मुंहासे भी दूर हो जाएगें।
 
2. चेहरे की चर्बी घटाएं
 
आप यह जानकर हैरान रह जाएगें की अगर आपका चेहरा मोटा है तो इस पर एक बर्श का पीस लेकर लगातार 2-4 हफ्ते चेहरे पर रगड़ने से चेहरे की चर्बी कम हो जाएगी।

3. खुले रोम छिद्र
 
इसके लिए बर्फ के टुकड़े को कॉटन के कपड़े में लपेट कर 30 मिनट चेहरे की मालिश करें। इससे खुले रोम छिद्र भर जाते है।
 
4. आंखों के लिए
 
लगातार काम करने से आंखें थक जाती हैं। इसके लिए आप अपनी आखों पर बर्फ की मालिश करें।
 
5. डार्क सर्कल 
 
आंखों के नीचे काले घेरे पड़ गए हैं तो इनके लिए खीरे के रस और गुलाब जल को आइस क्यूब ट्रे में डालकर जमा लें। इसके इस्तेमाल से डार्क सर्कल की समस्या बहुत जल्दी दूर हो जाएगी।
 
6. गोरी  त्वचा 
 
बर्फ त्वचा को गोरा और चिकना करने में मददगार है।

7. चेहरे के बाल
 
चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए बर्फ के टुकड़े से चेहरे पर मालिश करने से फायदा मिलता है।
 
8.झुर्रिंया हटाएं
 

चेहरे पर इसके रोजाना इस्तेमाल से झुर्रिया दूर हो जाती हैं। 

Punjab Kesari