बिना डियो-परफ्यूम गायब करें पसीने की बदबू

punjabkesari.in Monday, Sep 05, 2016 - 03:56 PM (IST)

अंडरआर्म की बदबू गंदगी भी है और शर्मिंदगी भी। इससे व्यक्तित्व प्रभावित होता है। पसीने की बदबू से बचाव के लिए लोग डियो या परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं जिनके कई दुष्प्रभाव होते हैं। इस समस्या से छुटकारे के कई घरेलू उपाय हैं और इन में सबसे कारगार उपाय है सेब का सिरका। सेब का सिरका पीएच स्तर कम करता है और त्वचा के पोर भी खोलता है। 
 
 
पसीने की बदबू से बचने के लिए कॉटन में सेब का सिरका लगा कर  अंडरआर्म में लगाएं । दिन में 2 बार एेसा करने से आप पसीने की बदबू को बॉय-बॉय कह सकते हैं । इसके अलावा नींबू का छिलका इस समस्या से निजात पाने का एक अन्य आसान तरीका है। नहाने से पहले नींबू का छिलका 5-10 मिनट तक  अंडरआर्म में रगड़े । इससे जहां पसीने की बदबू से छुटकारा मिलेगा वहीं  अंडरआर्मस का कालापन भी दूर होगा।

Punjab Kesari