लॉन्च हुई 2022 Yamaha FZ 25, नए कलर ऑप्शन्स के साथ ये हुए हैं बदलाव

punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 05:42 PM (IST)

ऑटो डेस्क : Yamaha Motors India ने बाइक लवर्स को न्यू ईयर गिफ्ट दिया है। कंपनी अपनी पॉपुलर बाइक FZ25 को नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च कर रही है। यामाहा ने अपनी पॉपुलर FZ सीरीज बाइक्स में FZ 25 वेरिएंट को ऑल न्यू मैट कॉपर और मैट ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है।
PunjabKesari
इसकी शुरुआती कीमत 1,38,800 रु. है और FZS 25 वैरिएंट के लिए यह कीमत 1,43,300 रुपए तक चली जाती है। FZ 25 मार्केट में अवेलेबल अफोर्डेबल क्वार्टर-लीटर मोटरसाइकिल्स यानी कि 250cc बाइक्स में से एक है और अब इसे एक नई कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है।
PunjabKesari
न्यूड मोटरसाइकिल 250 cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड SOHC इंजन के साथ आती है, जो कि 8,000 आरपीएम पर 20.5 बीएचपी की मैक्स पावर और 6,000 आरपीएम पर 20.1 एनएम का पीक टॉर्क देने जेनरेट कर सकता है। पावरट्रेन 5 स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है। सितंबर 2021 में भी FZ 25 का MotoGP एडिशन भारत में शुरू हुआ था।

इस बाइक में मल्टी-फंक्शनल नेगेटिव LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही LED DRL, क्लास डी बाई-फंक्शनल एलईडी हेडलाइट, इंजन कट-ऑफ स्विच के साथ साइड स्टैंड और डुअल चैनल एबीएस समेत कई खास फीचर्स हैं। कंपनी ने बाइक में कोई मैकेनिकल चेंज नहीं किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Akash sikarwar

Recommended News

Related News

static