बच्चाें के लिए घर पर बनाएं Pineapple Jam Roll

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 12:27 PM (IST)

बच्चाें काे हमेशा कुछ न कुछ अलग खाना पसंद हाेता है। अगर अाप भी अपने बच्चे काे कुछ स्पैशल बनाकर खिलाना चाहते हैं, ताे घर पर Pineapple Jam Roll बना सकते हैं। यह खाने में बेहद टेस्टी हाेते हैं और बच्चाें काे भी बेहद पसंद अाएंगे। ताे अाईए जानते हैं इसे बनाने की विधिः- 

सामग्रीः-
ब्रेड स्लाइस - जरूरत अनुसार
अनानस जैम - जरूरत अनुसार
अनानास के टुकड़े - जरूरत अनुसार
अंडा - 2
दूध - 180 मिलीलीटर
चीनी - 1 बड़ा चम्मच
मक्खन - 2 बड़े चम्मच

विधिः-
1. सबसे पहले एक ब्रेड स्लाइस ले और उसे किनाराें से काट लें।
2. फिर बेलन के साथ ब्रेड स्लाइस काे समतल करें।
3. इसके बाद इस पर अनानास जैम लगाएं। फिर ऊपर से अनानास के टुकड़े रखें और कसकर रोल करें। 
4. एक बाउल ले और उसमें 2 अंडे, 180 मिलीलीटर दूध, 1 बड़ा चम्मच चीनी डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
5. अब अंडे के मिश्रण में ब्रैड काे डिप करें।
6. एक पैन में 2 बड़े चम्मच बटर डालकर मध्यम अांच पर गर्म करें। 
7. पैन पर ब्रैड रोल रखकर सभी तरफ से सुनहरा भूरा होने तक पकाएं।
8. इसे अनानास जैम और अनानास के टुकड़े के साथ गार्निश करें।
9. अापका Pineapple Jam Roll तैयार है, इसे सर्व करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static