अंडा खाने के शाैकीन हैं, ताे घर पर बनाएं Hot Garlic Eggs

punjabkesari.in Thursday, Oct 26, 2017 - 01:00 PM (IST)

अापने ये कहावत कई बार सुनी हाेगी कि “संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे” और डॉक्टर भी अंडा खाने की सलाह देते हैं। लेकिन अगर अाप बार-बार वहीं बाेरिंग तरीके से अंडा खाकर बोर हो गए हैं, ताे क्याें न इस बार कुछ नया ट्राई किया जाएं। अाज हम अापकाे Hot Garlic Eggs की रेस्पिी बताने जा रहे हैं, जिसे अाप घर पर बड़ी अासानी से बना सकते हैं। 

सामग्रीः-
उबले अंडे - 5
तेल - 1 बड़ा चम्मच
सूखी लाल मिर्च - 2
लहसुन - 2 बड़े चम्मच
हरा प्याज - 120 ग्राम
शिमला मिर्च - 90 ग्राम
रैड चिली पेस्ट - 2 बड़े चम्मच
कैचअप - 2 बड़े चम्मच
सोया सॉस - 1 छाेटा चम्मच
सिरका - 1 बड़ा चम्मच
काली मिर्च - 1/4 छाेटा चम्मच
चीनी - 1/4 छाेटा चम्मच
नमक - 1/4 छाेटा चम्मच
मंचुरियन मसाला - 2 बड़े चम्मच
पानी - 110 मिलीलीटर

विधिः-
1. 5 उबले अंडे लें और उनमें चाकू की सहायता से कट लगाएं।
2. एक पैन में मध्यम अांच पर 1 बड़ा चम्मच तेल गरम करें। फिर इसमें 2 सूखी लाल मिर्च, 2 बड़े चम्मच लहसुन डालकर सुनहरा भूरा हाेने तक भूनें।
3. इसके बाद इसमें 120 ग्राम हरा प्याज, 90 ग्राम शिमला मिर्च डालकर 3-5 मिनट तक अच्छी तरह पकाएं।
4. अब 2 बड़े चम्मच रैड चिली पेस्ट, 2 बड़े चम्मच कैचअप, 1 छाेटा चम्मच सोया सॉस, 1 बड़ा चम्मच सिरका, 1/4 छाेटा चम्मच काली मिर्च, 1/4 छाेटा चम्मच चीनी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
5. इस मिश्रण में 5 उबले अंडे, 1/4 छाेटा चम्मच नमक, 2 बड़े चम्मच मंचुरियन मसाला, 110 मिलीलीटर पानी डालकर अच्छे से मिलाएं।
6. फिर इसे 5-7 मिनट के लिए पकाएं।
7. अापके Hot Garlic Eggs तैयार हैं। इन्हें सर्व करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static