DIY Ideas बच्चों के साथ मिलकर बनाएं घर के लिए सुदंर विंड चाइम

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 12:58 PM (IST)

घर सजाने के लिए आप कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें से एक है विंड चाइम। आप डैकोरेशन के लिए मार्केट से विंड चाइम खरीद कर लाते हैं लेकिन इसकी बजाए आप घर पर ही बेस्ट मटेरियल से विंड चाइम बना सकते हैं। आज हम आपको घर पर ही आसान और क्रिएटिव विंड चाइम बनाने का तरीका बताएंगे, जिसे आप बच्चों के साथ मिलकर भी बना लेंगे। इससे बच्चों को भी नई चीज सीखने को मिल जाएगी और आपके घर की सजावट भी हो जाएगी। तो आइए जानते है घर को वेस्ट मटेरियल से डैकोरेटिव विंड चाइम बनाने के DIY Ideas।
 

विंड चाइम बनाने के लिए जरूरी सामान
प्लास्टिक कप
डोरी या धागा
अलग-अलग आकार के मोती
घंटी (4-5)
कैंची
 

विंड चाइम बनाने का तरीका
1. विंड चाइम बनाने के लिए सबसे पहले एक कप लेकर उसमें 4-5 छेद कर लें।
 

2. इसके बाद डोरी या धागों को लेकर उसे 20 सेंटीमीटर लंबा काट लें। विंड चाइम के लिए कम से कम 4-5 डोरी काट लें।
 

3. डोरी काटने के बाद उसे कप के हर छेद से गुजारते हुए उन पर दो गाठें लगा दें। गांठों को मजबूती से लगाएं ताकि वह खुले नहीं।

PunjabKesari

4. अब इस धागे में अलग-अलग रंग के मोती पिरोएं और डोरी के निचे का कुछ हिस्सा खाली छोड़ दें। मोटी पिरोने के बाद डोरी को नीचे की ओर से गांठ लगा दें, ताकि डोरी से मोती न निकल पाएं।
 

5. मोटी पिरोने के बाद हर डोरी के नीचे घंटी बांध दें। घंटी बांधते समय गांठ मजबूती से लगाएं, ताकि वह निकल न जाएं।
 

6. विंड चाइम को बांधने के लिए एक हुक या डोरी लगा दें। डोरी बांधने के लिए आप कप के उपर छेद करें और उसमें डोरी डालें। डोरी लगाते हुए कप के अंदर ऐसे गांठ लगाएं कि धागा कप के अंदर ही फंस जाए। अब इस विंड चाइम को घर में टांग दें।

PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static