ब्रेकअप की आ गई है नौबत, तो इन तरीकाें से पार्टनर काे मनाएं

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2017 - 01:28 PM (IST)

हर रिश्ते में प्यार और तकरार हाेना अाम बात है, लेकिन कभी-कभी यह छाेटे-छाेटे झगड़े रिश्ते काे एेसे मुकाम पर ले अाते हैं कि इनके टूटने की नाैबत अा जाती है। एेसे में अगर अाप अपने पार्टनर से बहुत प्यार करते हैं और उन्हें खाेना नहीं चाहते, ताे रिश्ता टूटने से पहले ही संभल जाएं। गलती किसी की भी हाे, एक-दूसरे की नाराजगी दूर करने की काेशिश करें। अाज हम अापकाे एेसे ही कुछ टिप्स देने वाले हैं, जिससे अापकाे रूठे  पार्टनर काे मनाने में मदद मिलेगी।

जानें क्या ये टिप्सः-

- अगर आपका पार्टनर किसी बात को लेकर नाराज है तो सबसे पहले उनसे नाराजगी की वजह पूछे।

- अपने नेचर पर भी ध्यान दें कि कहीं अाप उनसे बहुत रूड ताे नहीं, जिस वजह से यह नाैबत अाई है।

- याद रखें कि महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा अधिक भावनात्‍मक होती हैं। इसलिए आपकी जरा सी कड़वी बात उन पर गहरा असर डाल सकती है।

- अगर गलती आपकी है तो माफी मांगने में जरा भी देर न करें और पार्टनर काे साेचने का पूरा समय दें।
PunjabKesari
- अगर पार्टनर आपसे बात नहीं कर रहा तो उससे मेसेजेज के जरिए बात करने की काेशिश करें।

- अपने पार्टनर को यह अहसास दिलाएं कि उनकी अापकी जिंदगी में क्या अहमियत हैं। इससे शायद वे अापकी बात काे समझ सकें।

- इसके बाद भी अगर आप रिश्ते को नहीं बचा पाते तो उनसे दोस्ती का रिश्ता जरूर बरकरार रखें। क्या पता दोस्ती निभाते-निभाते आपका रिश्ता फिर से पटरी पर अा जाए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static