ब्लैक हैड रिमूव करने के तरीकें!

punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2017 - 12:16 PM (IST)

ब्यूटी:  आजकल की भागदौड़ वाली ज़िन्दगी में कई लोग अपनी त्वचा का नियमित रूप से ख्याल नहीं रख पाते जिससे उन्हें ब्‍लैकहेड की समस्या का सामना करना पड़ता है।ब्‍लैकहेड दो तरह के होते हैं एक काले कील और दूसरे सफेद कील।ये दोंनों ही कील आपकी खूबसूरत त्वचा को बदसूरत कर देते हैं।ये कील आॅयली स्किन वालों के ज्यादा होते हैं। आमतौर पर जो लोग अपनी त्वचा पर क्लीनजर,टोनर और मॉइस्चराइज़र लगाकर त्वचा का अच्छे से ख्याल रखते हैं उन्हें काले कील होने की संभावना काफी कम होती है। किशोरों में भी यह समस्या काफी देखने को मिलती है। आइए इनके घरेलू उपचारों को जानें


1.ब्‍लैक हेड के लिए टूथपेस्ट 
ब्‍लैकहेड को हटाने में टूथपेस्ट काफी कारगर साबित होता है। टूथपेस्ट की एक पतली परत उस जगह पर लगाएं और 25 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद इसे अच्छे से धो लें।  इसको 2 हफ़्तों तक प्रयोग करें।


2.ओट्स
 ओट्स को पीस कर पाउडर बना कर उसमें दूध मिला कर स्‍क्रब तैयार कर लें और ब्लैक हैड वाली जगह पर 2 से 3 मिनट तक रगड़ें।


3.दही 
दही को शहद और बेसन के साथ मिक्‍स करें। इससे चेहरे की मसाज करें और सूखने के बाद स्‍क्रब कर के इसे धो लीजिए।


4. नींबू 
नींबू के छिलके से चेहरे को हल्‍का-हल्‍का रब करें। इससे वाइटहेड और ब्‍लैकहेड दोनों ही साफ हो जाते हैं।


5.बेकिंग सोडा 
बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिला कर पेस्‍ट बनाएं। अपने गीले चेहरे को इस पेस्‍ट से गोलाई में मसाज करें और 2 मिनट के बाद धो लें।

 
6.अंडा 
अंडे को फेंट कर उसमें शहद मिलाइए और चेहरे पर फेस मास्‍क की तरह लगा लें। सूख जाने पर चेहरे को ठंडे पानी से धो लीजिए।


7.बेसन 
बेसन में दूध और नींबू डाल कर पेस्‍ट बनाएं। इस मास्‍क को चेहरे पर लगाने से भी ब्‍लैकहेड निकल जाते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static