कहीं आप तो नहीं फेंक देते Wall Clocks? इनसे दीवारों को दें Decent Look

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2017 - 06:04 PM (IST)

महंगाई के इस दौर में आम इंसान के लिए घर बनाना तो दूर की बात उसे मेनटेन रखना तक मुश्किल है। ऐसे में अक्सर हम लोग सोचते है कि घर को डिफरैंट लुक देने के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ेंगे। यही बात सोचकर हम लोग रहने देते है। जरूरी नहीं कि आप अपने घरको महंगे डेकोर पीसेस के साथ सजाएं। आप घर ही मौजूद पुरानी चीजों के इस्तेमाल से घर को डिफरेंट लुक दें सकते है। हम लोग अक्सर एक वॉल क्लॉक खराब हो जाने पर दूसरी खरीद लाते है और पुरानी वाली को घर के किसी कोने या फिर बाहर फैंक देते है। अगर आप भी ऐसा करते है तो हम आपको वॉल क्लॉक के साथ घर को डिसेंट लुक देने के कुछ आइडिया बताते है। 

 

आइए जानते है आप अपनी घर की खाली दीवारों के बड़ी वॉल क्लॉक के साथ कैसे सजा सकते है। 
PunjabKesari

डाइनिंग रूम में सोफे के पीछे की दीवार को हाईलाइट करने के लिए इस अंदाज से वॉल क्लॉक लगाएं।
PunjabKesari

अगर दीवार काफी खाली-खाली लग रही है तो वॉल क्लॉक के साथ ऐसे खूबसूरत लुक दें।


PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static