वास्तु टिप्सः बैडरुम में ड्रैसिंग टेबल कहां लगाएं?

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2017 - 04:53 PM (IST)

इंटीरियर डैकोरेशन: घर में बेडरुम का  खास रोल होता है क्योंकि दिनभर की थकान के बाद बेडरुम  ही हम लोग अपनी नींद पूरी करते है। कहते है कि बेडरुम  वह जगह है, जहां कई तरह की पॉजिटिव और नेगेटिव एनर्जी रहती है। अगर वहीं इसको वास्तु के हिसाब से न रखा जाए तो इससे घर में कई तरह की दिक्कतें आ सकती है, साथ ही पति-पत्नी  के  रिश्ते में भी कई परेशानियां। आज हम आपको बेडरुम को वास्तु के अनुसार रखने का तरीका बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपने घर में पॉजिटि ला सकते है।  


-बेडरुम में पढ़ने-लिखने की जगह पूर्व या पश्चिम दिशा में होनी चाहिए। जबकि पढ़ाई करते समय व्यक्ति का मुंह पूर्व दिशा में होना चाहिए। 

- बेडरुम में ड्रेसिंग टेबल और कांच जैसी चीजें रखने के लिए पूर्व या उत्तर दिशा सबसे अच्छी मानी जाती है। इसके अलावा किसी और जगह पर ड्रेसिंग टेबल रखने से बचना चाहिए। 

- बेडरुम में अलमारी रखने की जगह उत्तर-पश्चिम और दक्षिण दिशा की ओर होनी चाहिए। क्योंकि इसको अलमारी रखने की सबसे अच्छी दिशा माना जाता है। 

- टीवी, एयर कंडीशनर जैसे इलेक्ट्रिक सामान को बेडरुम के दक्षिण-पूर्वी कोने में रखनी चाहिए।  

- घर का बाथरूम बेडरुम की पश्चिम और उत्तर दिशा में ही होना चाहिए। 

- बेडरुम के दक्षिण-पश्चिम एरिया को कभी  भी खाली न ऱखें। इस कोने पर कोई भी भारी सामान जैसे कुर्सी मेज रख दें। 

- बेडरुम में रखी तिजोरी को दक्षिण दिशा में इस तरह रखें, जिसका खुलते समय मुंह उत्तर की तरफ हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static