पानी के ऊपर बसा है यह छोटा-सा गांव!

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 04:37 PM (IST)

बोट पर बैठकर समुंद्र का नजारा लेना हर कोई चाहता है लेकिन क्या आप जिंदगी भर समुंद्र के ऊपर रह सकते है। जी हां, दुनिया में एक ऐसी भी बस्ती है जहां लगभग 7000 लोगों की आबादी बसी हुई है। यह बस्ती कहीं ओर नहीं बल्कि चाइना में स्थित है, जहां समुद्री मछुवारे रहते है जिनको टांका के नाम से जाना जाता है। 

PunjabKesari
टांका कम्युनिटी के लोग वहां के शासकों से इतने नाराज हो चुके थे कि उन्होंने समुद्र पर ही रहने का तैय कर लिया। यह लोग न तो धरती पर रहने को तैयार और न ही आधुनिक जीवन अपनाने को तैयार हैं। यह मछुआरे नांवो पर अपना मकान बना कर रहते है। टांका लोग इस बस्ती को 'जिप्सीज ऑफ द सी' कहते है। यह मधुवारे कभी-कंभार ही जमीन  पर आता है नहीं तो अपनी हर दिन पानी के ऊपर तैर कर बिताते है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static