5 आसान स्टेप में सीखें लगाना 'Double Shade Eyeliner'

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2017 - 06:37 PM (IST)

आंखें चेहरे का सबसे ज्यादा आकर्षक हिस्सा होती हैं। इन्हें और आकर्षित बनाने के लिए महिलाएं आंखों का मेकअप करती हैं। काजल, लाइनर और आईशैडोज से आंखों की खूबसूरती को बढा़या जा सकता है। अक्सर पार्टी या किसी फंक्शन में जाने से पहले लड़कियां अपनी आंखों का पूरा मेकअप करती हैं। ऐसे में मेकअप की पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है। आइए जानिए आई मेकअप के जरूरी टिप्स


- सबसे पहले लैशलाइन पर पैंसिल आइलाइनर लगाएं और शैडो लगाने के लिए लाइनर से गोलाई में शेप बनाएं ताकि शैडो बाहर न फैले।
- अब आई ब्रश से लाइनर को स्मज करें और अपनी ड्रैस के हिसाब से आई शैडो चूज करें। 
PunjabKesari
- ब्रश की मदद से क्रीज लाइन के नीचे आईशैडो लगाएं और अच्छी तरह स्मज करें।
- मस्कारा की मदद से आईलैशेज को घना बनाएं।

PunjabKesari- इसके बाद काजल और लिक्विड वाटरप्रूफ लाइनर लगाकर आंखों को परफैक्ट लुक दें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static