यह बातें बनाएंगी आपको Best Parents

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2017 - 03:23 PM (IST)

बच्चे बहुत नटखट और समझदार भी होते हैं। मां-बाप भी बिना किसी स्वार्थ के उनकी हर ख्वाहिश पूरी करना चाहते हैं और जीभर कर प्यार देते हैं। बचपन से ही उन्हे जिस तरह के माहौल में ढाला जाता है वह वैसे ही बन जाते हैं। वह वही सीखते देखते हैं। इसके लिए जरूरी है कि पैरेंटस बच्चों पर ध्यान दें ताकि आप बैस्ट पैरेंट बन सकें। 


बिना शर्त करें प्यार

PunjabKesari
बच्चों से हमेशा बिना शर्त के ही प्यार करें। जब आप उनसे प्यार के बदले में किसी तरह की उम्मीद नहीं रखेंगे तो बच्चे की छोटी-छोटी गलतियों पर भी आपको गुस्सा नहीं आएगा। इससे बच्चा आपके प्यार में खुद को भी सुरक्षित महसूस करेंगे। इससे वो आपकी बात जल्दी मानेगे। 

न करें इग्नोेर

PunjabKesari
बच्चा जब आपसे कुछ कहे तो उसकी बात को ध्यान से सुनें। डांटने की बजाए आंखों से आंखे मिलाकर बच्चों से बात करें। इससे बच्चे आपसे अपने दिल की हर बात शेयर करेंगे और आप पर सबसे ज्यादा विश्वास भी करेंगे। 

बिताएं क्वालिटी टाइम

PunjabKesari
बच्चों को समय जरूर दें।उनके साथ खेले,बातों करें,कहानियां सुनाएं,बाहर घूमाने ले जाएं। उनके साथ टीवी देखें,इससे आपका रिश्ता बच्चे के साथ ओर भी गहरा हो जाएगा।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static