थ्रेडिंग से ज्यादा फायदेमंद है Katori wax, जानिए इसके फायदे

punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2017 - 01:57 PM (IST)

कटोरी वैक्स के फायदे : हर लड़की फेस, थेरड और उपर लिप्स के लिए थरेडिंग का सहारा लेती है। जिससे उन्हें काफी दर्द से गुजरना पड़ता है। बिना दर्द के उपर लिप्स और फेस के अनचाहें बालों से छुटकारा पाने के लिए आप कटोरी वेक्स भी करवा सकती है। इससे आपको दर्द भी नहीं होगा और इससे स्किन इंफेक्शन का डर भी नहीं रहता। आइए जानते है कि कटोरी वेक्स थेरडिंगसे क्यों बेहतर है।


 

 स्किन टेंनिक
मेंटल बाक्स में रखें जाने के कारण इसे डायरेक्ट गर्म किया जा सकता है। इससे आपको दर्द भी नहीं होगा और आपकी स्किन टेंनिक भी खत्म हो जाएगी।

 

 घर पर करने में आसान
घर पर असानी से कटोरी वेक्स करने के इसे अच्छी तरह गर्म करके थोड़ा ठंडा करके जहां जरूरत हो लगाएं और इसके बाद इसे उल्टी दिशा में खींच दें।

 

 बालों को जड़ से उखाड़े
कटोरी वेक्स
करने से चेहरे के बाल फॉलिकल लेवल से निकल जाते है। इससे आपके बाल 1 से 2 महीने तक नहीं आते।

 

 ब्लैकनेस और ब्लैकहेड्स
इससे स्किन टेंनिक खत्म होने के साथ-साथ ब्लैकनेस और ब्लैकहेड्स की समस्या भी दूर हो जाती है। महीने में एक बार कटेरी वेक्स करवाने से आपकी चेहरे की ब्लैकनेस हमेशा के लिए गायब हो जाएगी।

 

 हेयरग्रोथ
कटोरी वेक्स थ्रेडिंग के मुकाबले ज्यादा समय तक चलती है। इसके अलावा नियमित रूप से कटेरी वेक्स करवाने पर बालों की ग्रोथ भी कम हो जाती है।

 

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें नारी एप्प


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static