सूरज की किरणों के साथ रंग बदलता है ये अद्भुत गोल्डन फोर्ट

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2017 - 12:51 PM (IST)

भारत में घूमने फिरने के लिए बहुत सी खूबसूरत जगहें है लेकिन आज हम आपको सूरज की किरणें पड़ते ही रंग बदलने वाले किले के बारे में बताने जा रहें है। राजस्थान के जैसलमेर में बने इस खूबसूरत किले को देखने के लिए हर साल देश-विदेश से कई टूरिस्ट आते है। आइए जानते है इस किले के बारे में कुछ और इंटरस्टिंग बातें।

PunjabKesari

सूरज की किरणें पड़ती ही रंग बदलने वाले इस किले को सोनार का किला या गोल्डन फोर्ट भी कहा जाता है। सोने की तरह चमकने वाला यह किला रेगिस्तान के बीचों बीच बना हुआ है। दुनिया के सबसे बड़े किलों में से एक माना जाने वाले इस किले में 99 दुर्ग बनाए गए है।

PunjabKesari

नक्काशी, शिल्पकला और बेजोड़ स्थापत्य कला के साथ यह किला 30 फीट उंची दीवारों से घिरा हुआ है। दुश्मन से बचाने के लिए इसके मुख्य द्वार की बनावट भी अलग तरह से की गई है। 1156 में त्रिकुरा पहाड़ी पर बने इस किले की बनावट बेहद खूबसूरत तरीके से की गई है।

PunjabKesari

किले के अंदर आप कई खूबसूरत हवेलियां, मकान, मंदिर और झील देख सकते है। इसके अलावा यहां आप स्थापत्य शैली के लिए मशहूर अखाई पोल, हवा पोल, सूरज पोल और गणेश पोल जैसे कई द्वार भी देख सकते है।

PunjabKesari

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static