ये हैं दुनिया की 6 रंग-बिरंगी बिल्डिंग, खूबसूरती भी नहीं कुछ कम

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2017 - 12:42 PM (IST)

दुनियाभर की बहुत सी खुबसूरत बिल्डिंग अपनी अलग-अलग खासियतों के लिए जानी जाती है। आजकल के टाइम में आर्किटेक्ट कुछ न कुछ नया करने की कोशिश करते रहते है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ खुबसूरत बिल्डिंग के बारे में बताने जा रहें है। देश विदेश में स्थित इन रंग-बिरंगी और खुबसूरत बिल्डिंग को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।
 

1.  जयपुर, मोती शंस बिल्डिंग
हार्फ लीफ के आकार में बना यह टॉवर रात के समय और भी ज्यादा खुबसूरत लगता है।

PunjabKesari

2. पटाया बिल्डिंग. थाईलैंड
इस खुबसूरत रंग-बिरंगे घर में भला कौन नहीं रहना चाहेगा। इस बिल्डिंग में छोटे-छोटे कमरे बनाए गए है।

PunjabKesari

3. इटली, बुरानो
पानी के उपर बने इन इटली के इन कलरफुल घरों के बारे में आपका क्या ख्याल है। यहां पर आप बोट में पूरे शहर घूम सकते है।

PunjabKesari

4. कोलकाता, IMI International Institute
कोलकता के इस कॉलेज में पढ़ने के बारे में आपका क्या ख्याल है। यह इंस्टीट्यूट सिर्फ बाहर से ही नहीं बल्कि अंदर से भी बहुत खुबसूरत है।

PunjabKesari

5. सिएटल, ईएमपी म्यूजियम
इस खुबसूरत म्यूजियम को देखने के लिए टूरिस्ट दूर-दूर से आते है। यह म्यूजियम बाहर से ही नहीं बल्कि अंदर से भी बेहद खुबसूरत है।

PunjabKesari

6. प्रेम टेम्पल, वृन्दावन
वृन्दावन के इस खुबसूरत मंदिर के चर्चे तो दुनियाभर में हो रहें है। जन्माष्टमी के अवसर यह मंदिर स्वर्ग से कम नहीं होता। रात के समय इस मंदिर को आप हर दिन अलग-अलग कलर में देख सकते है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static