इस फेस्टिवल सीजन हैलोवीन लाइट डेकोरेशन से सजाएं अपना घर

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2017 - 11:48 AM (IST)

फेस्टिवल सीजन शुरु होते ही हर कोई घर को डिफरेंट तरीके से सजाने के तरीके सोचने लग जाता है। घर को सजाने के लिए आप नए-नए आइडिया की खोज में रहते है।हर कोई अपने घर को बड़ी ही चाव से सजाता है। आजकल तरह-तरह के डिजाइनर पीस और लाइटिंग बाजार में आसानी से मिल जाते हैं। जिनसे आप अपने घर को फेस्टिवल में डिफरेंट लुक देते है। ऐसे में इस फेस्टिवल सीजन घर को स्टाइलिश तरीके से सजाने के लिए आप हैलोवीन लाइट डैरोकेशन भी कर सकते है। इससे आपका घर डिफरेंट और यूनिक तरीके से डैकोरेट होगा। घर को हैलोवीन लाइट से सजाने के लिए आप इन तस्वीरों से आइडिया ले सकते है।

PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari

आप प्लास्टिक की बोतलों से घर पर भी हैलोवीन लाइट बना सकते है। इसके लिए आप बोतलों के उपर ब्लैक या रेट कलर से फेस बनाकर पीछे की ओर एक छेद कर दें। अब आप इसमें ब्लब डाल कर लाइट्स ऑन करें।

PunjabKesari
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static