छोटी-छोटी परेशानियों को चुटकियों में गायब करेंगे ये नुस्खे

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2017 - 02:15 PM (IST)

पंजाब केसरी(सेहत)-  सेहत अच्छी हो तो आसपास को माहौल भी खुशनुमा लगता है। जब सेहत से जुड़ी छोटी-छोटी परेशानियां आ जाए तो इससे चिड़चिड़ापन होना शुरू हो जाता है। सिर दर्द,पेट का भारीपन,बदहजमी,नींद न आना,बार-बार हिचकी लग जाना, खाने पचाने में परेशानी होना भले जैसी परेशानिया भले ही छोटी होती हैं लेकिन इनसे सेहत से जुड़ी और भी कई परेशानिया आनी शुरू हो जाती हैं। इनको दूर करने के लिए  दवाइयों की जगह अगर घरेलू नुस्खे अपनाएं जाएं तो जल्दी आराम मिल जाता है।

हिचकी दूर

PunjabKesari

ठंड़े पानी से 1 मिनट के लिए गरारे करें।

रूसी गायब

PunjabKesari
मेथी दाना और आंवला पाउडर को दहीं के साथ मिलाकर 10 मिनट के लिए बालों पर लगाएं।

पेट फूलना

PunjabKesari
1 कप गर्म पानी में 1 टीस्पून सौंफ डालकर रख दें और दिन में 3 बार इसका सेवन करें।

सिर्द दर्द से राहत

PunjabKesari
गर्म पानी में कैमोमाइल टी डालकर 10 मिनट ढक कर रख दें। शहद डालकर पीएं।

पाचन दुरूस्त

PunjabKesari
हरी इलायची को पीसकर पानी में उबाल लें। ठंडा होने पर सेवन करें।

घाव जल्दी भरे

PunjabKesari


मामूली घाव पर शहद लगाने से जल्द आराम मिलता है।

अच्छी नींद

PunjabKesari
सोने से आधा घंटा पहले 1 टीस्पून एप्पल साइडर विनेगर और 1 गिलास गुनगुना मिलाकर पी लें।

सफेद बाल काले

PunjabKesari
नारियल के तेल में सूखे आंवले डाकलर गर्म करें। ठंड़ा होने पर बालों पर लगाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static