बड़े काम के हैं ये छोटे-छोटे नुस्खे, डॉक्टर से रखेंगे दूर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2017 - 04:04 PM (IST)

आए दिन हमें सेहत से जुड़ी छोटी छोटी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसके लिए हम रोज डाक्टर के पास भी चक्कर नहीं लगा सकते। एसिडिटी, कब्ज, सिरदर्द, पेट फूलने और थकान जैसी परेशानियां आम ही सुनने को मिलती हैं इन्हें दूर करने के लिए अगर घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल किया जाए तो तुरंत आराम मिलेगा। इसी के साथ ब्यूटी से जुड़ी प्रॉब्लम का हल भी छोटे छोटे घरेलू नुस्खों से निकाला जा सकता है।  आज हम आपको जो टिप्स बता रहे हैं वह आपके बहुत काम आएंगे। 


हिचकी होगी तुरंत बंद 

PunjabKesari
कई बार हिचकी आने पर रूकने का नाम ही नहीं लेती। ऐसे में ठंड़े पानी से गरारे करें या फिर बर्फ का टुकड़ा चूसें।

एसिडिटी को कहें बॉय-बॉय 

PunjabKesari
एसिडिटी होने पर 2 हरी इलायची के दाने निकाल कर एक गिसाल पानी में उबाल लें। ठंड़ा होने पर पी लें। 

डैंड्रफ नहीं करेगा शर्मिंदा

PunjabKesariदो टेबलस्पून दही में,1 टीस्पून मेथी दाने का पाउडर और 1 टीस्पून आंवला पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को आधे घंटे के लिए बालों पर लगाकर धो लें। 

नहीं फूलेगा पेट 

PunjabKesari
बहुत से लोगों को पेट फूलने की दिक्कत होती हैं। अक्सर गैस बनने के बाद ही यह परेशानी देखने को मिलती हैं। पेट में सूजन हो जाए तो 1 टीस्पून सौंफ को 1 कप गर्म पानी में डाल कर 10 मिनट के लिए ढक कर रख दें। इस पानी का दिन में 3 बार सेवन करें। 

अनिद्रा की होगी छुट्टी

PunjabKesari
सोने से आधा घंटा पहले 1 गिलास गुनगुने पानी में 1 टीस्पून एप्पल साइडर विनेगर और शहद मिलाकर पीएं।

कब्ज से मिलेगी राहत

PunjabKesari
रात को 1 कप गर्म दूध में 1 टीस्पून आरंड़ी का तेल डालकर पी लें। 

बदन दर्द से छुटकारा

PunjabKesari
एक कप हल्के गर्म पानी में एक चम्मच शहद और आधा चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर पीने से भी बदन दर्द में राहत मिलती है।

थकावट होगी छूमंतर

PunjabKesariज्यादा काम करने के बाद थकावट महसूस कर रहे हैं तो डॉर्क चॉकलेट खाएं। इससे एनर्जी मिलेगी। 

माइग्रेन का जिद्दी दर्द

PunjabKesari
इस दर्द से राहत पाने के लिए दो बूंद गाय के शुद्ध देसी घी की नाक में डालें।

 

- वंदना डालिया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static